पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार से की यह मांग

भोपाल। कुख्यात आरोपी विकास दुबे (vikas dube) के उज्जैन(ujjain) महाकाल से गिरफ्तार होने की घटना ने अब राजनीतिक रंग लेलिया है इस पूरे मामले पर मध्यप्रदेश(mp) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ(kamlanath) ने उच्च स्तरीय कमिटी के माध्यम से जांच की मांग कर दी है और इस पूरे प्रकरण को सियासी साजिश करार दिया है। कमल नाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा, "यूपी के कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर , 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे के उज्जैन में महाँकाल मंदिर में ख़ुद सरेंडर करने की घटना की उच्चस्तरीय जाँच होना चाहिये। इसमें किसी बड़ी सियाशी साज़िश की बू आ रही है। इतने बड़े इनामी अपराधी के जिसको पुलिस रात- दिन खोज रही है,उसका कानपुर से सुरक्षित मध्यप्रदेश के उज्जैन तक आना और महाँकाल मंदिर में प्रवेश करना और ख़ुद चिल्ला- चिल्लाकर ख़ुद को गिरफ़्तार करवाना,कई संदेह को जन्म दे रहा है,किसी संरक्षण की और इशारा कर रहा है,इसकी जाँच होना चाहिये। हमने हमारी सरकार में माफ़ियाओ के ख़िलाफ़ सतत बड़ा अभियान चलाया , जिसके कारण माफिया प्रदेश छोड़कर चले गये और अब भाजपा सरकार आते ही माफिया वापस प्रदेश लौटने लगे है।प्रदेश माफियाओ की सुरक्षित शरणस्थली बनता जा रहा है।


 

 

गौरतलब है कि विकास कई दिनों से फरार था और 40 टीम उसकी तलाश कर रही थी जिसमे 1500 पुलिस कर्मी थे विकास उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है जिस पर कई बड़े अपराध और हत्या के नामजद केस दर्ज है उत्तर प्रदेश पुलिस ने विकास पर 5 लाख का ईनाम भी रखा था साथ ही देखते ही गोली मारने के आदेश दिए थे, 7 दिनों तक फरारी के बाद आज एमपी पुलिस ने उज्जैन के महाकाल मंदिर से विकास को पकड़ा है।