एलएनसीटी ग्रुप के छात्रों को मिला सर्वाधिक 1.12 करोड का पैकेज, 3200 से भी ज्यादा छात्रों का हुआ चयन

भोपाल, मध्य केसरी डेस्क। कोलार रोड स्थित एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में एलएनसीटी ग्रुप के 3200 से भी ज्यादा प्लेसमेंट आफर मिलने पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैम्पस प्लैसमेंट में मध्यभारत में एक नया रिकार्ड बनाया है। ग्रुप के दो छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय कंपनी अमेजन में 1.12 करोड रुपये का सालाना पैकेज मिला है। इसके अलावा 44 लाख के पैकेज पर भी दो छात्रों का चयन अमेजन कंपनी में हुआ।

ब्लिंकइट कंपनी में 25 लाख एवं वालमार्ट में 23.4 लाख का पैकेज पर चयन किया गया, साथ ही कॉग्निजेंट कंपनी में ही 654 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। वही इंफोसिस ने 126 छात्रों को आफर दिए। परसिस्टेट में 327, एम्सेंचर ने 180, टीसीएस ने 144, विप्रो ने 351 और कैमपेमिनी ने 122, विमवेयर ने छह छात्रों को 19.5 लाख सहित कुल 3200 से ज्यादा छात्र-छात्राओं के रिकार्ड प्लेसमेंट पर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इसमें चयनित छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। सभी चयनित छात्र छात्राओं को मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही अभिभावको को भी सम्मानित किया गया।

इस भव्य आयोजन में यूनिवर्सिटी के चांसलर जय नारायण चौकसे, प्रो. चांसलर डॉ. अनुपम चौकसे, वाईस चांसलर प्रो. डॉ. एन के थापक, रजिस्ट्रार एके सोनी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. श्वेता चौकसे, डायरेक्टर अशोक राय संचालक अनुज गर्ग ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं के सभी अभिभावकों का स्वागत किया एवं चयनित छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।