एलएनसीटी इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सेंट मोंट फोर्ट स्कूल ने एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल को 37 रनों से हराया

भोपाल, मध्य केसरी डेस्क। पहला एलएनसीटी इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल और सेंट मोंट फोर्ट स्कूल के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में सेंट मोंट फोर्ट ने एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल को 37 रनों से हरा कर खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट मोंट फोर्ट स्कूल ने एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल को जीत के लिए 10 ओवर में 119 रनों के टारगेट दिया। जवाब में एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल की पूरी टीम 9 ओवर में 10 विकेट पर मात्र 81 रन ही बना सकी और फाइनल मुकाबला 37 रनों बसे हार गई।

सेंट मोंट फोर्ट  स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन बनाए थे, जिसमे सूजन कोरी ने मात्र 16 गेंदों में 23 रन, ऋषि रायकवार और वृतांत ने 21-21 रनों के योगदान दिया। उधर एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल की और से गेंदबाजी करते हुए पंकज ने 1 ओवर में 13 रन देकर 2, पंकज गौर, आदित्य गौर, सागर, सचिन  और विकास ने 1-1 विकेट लिए।

बाद में बल्लेबाजी करने उतरी एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल की शुरुआत धामाकेदार रही। शुरुआती 3 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल ने स्कोर बोर्ड पर 63 रन जोड़ दिए थे। लेकिन दोनों ओपन बल्लेबाज सागर और सचिन के आउट होते ही कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर टिक नहीं पाया और पूरी टीम 9 ओवर में 10 विकेट पर मात्र 81 रन ही बना सकी। एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल की और से सचिन ने 42 और सूरज ने 16 रनों की पारी खेली। सेंट मोंट फोर्ट की ओर से वृतांत ने 2 ओवर में 10 रन देकर 4, मोहित भवनानी और मीत गौर में 2-2 विकेट लिए।

फाइनल मुकाबले के पश्चात् प्रतियोगिता का समापन एवं पुरुस्कार वितरण मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय एथलीट अंकिता श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही एवं मध्यप्रदेश बेटी बचाओ बेटी पढाओ की ब्रांड एम्बेस्डर मेघा परमार, एलएनसीटी  ग्रुप की  वाईस चेयरमैन श्रीमती पूनम चौकसे जी, डायरेक्टर पूजा चौकसे जी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर  एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल के प्रिंसीपल श्री चेतन्य सक्सेना, जेएनसीटी कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर एनपी गुप्ता, जेएनसीटी कॉलेज के डीन श्री बी एल राय, अनुराग चौकसे, सागर रायकवार, अजय शुक्ला एवं समस्त एलएनसीटी एवं जेएनसीटी स्टाफ उपस्थित रहा।

प्रतियोगिता में दिए गए पुरुस्कार
विजेत - सेंट मोंट फोर्ट स्कूल  ( विजेता ट्राफी )
उपविजेता - एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल (उपविजेता ट्राफी )
मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट - सचिन गौर (एलएनसीटी स्कूल )
बेस्ट बॉलर - पंकज  (एलएनसीटी स्कूल)
बेस्ट बैट्समैन - सुजन कोरी (सेंट मोंट फोर्ट स्कूल)
मन ऑफ़ द फाइनल - वृतांत  (सेंट मोंट फोर्ट स्कूल)