सुबह 11 बजे तक 31% से अधिक वोटिंग, बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए गड़बड़ी करने के आरोप

भोपाल, मध्य केसरी डेस्क। खंडवा लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीट रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर में उपचुनाव के लिए मध्य प्रदेश में मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। सुबह 11 बजे इन चारों सीटों पर 31% से अधिक वोटिंग हुई है। सबसे कम खंडवा और जोबट में 13% वोटिंग हुई है, वहीं रैगांव में 33% और पृथ्वीपुर में 34% वोटिंग हुई है। खंडवा लोकसभा में 4 जगहों पर वोटिंग का विरोध किया गया। बुराहनपुर में चार जगहों पर EVM खराब हुई, वहीं मतदान केंद्रों के निरीक्षण के बाद रैनगांव के मतदान केंद्र से एजेंटों से 6 मोबाईल फोन जप्त किए गए है।

बीजेपी ने संभाला मोर्चा
उधर मध्यप्रदेश बीजेपी ने वोटिंग को देखते हुए मोर्चा संभाल लिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और चुनाव प्रबंध समिति के संचालक भूपेंद्र सिंह सहित समिति के सभी सदस्य लीगल टीम के साथ चुनाव की बारीकियों पर नजर बनाए हुए है। सभी लीगल टीम के साथ सुबह से रात 11 बजे तक मौजूद रहेंगे और हर बारीकियों को मॉनिटर करेंगे। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दावा किया है की सभी सीटों पर बीजेपी को जीत मिलेगी।

बढ़ा हुआ वोट प्रतिशत बीजेपी को दिलाएगा जीत : वीडी
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का का कहना है कि, वोटिंग प्रतिशत बीजेपी के फेवर में जाएगा। अब तक के रुझान में बीजेपी बढ़त में है। बढ़ा हुआ वोटिंग प्रतिशत बीजेपी को जीत दिलाएगा। उन्होंने वोटिंग के दौरान कांग्रेस द्वारा गड़बड़ी करने के आरोप भी लगाए है। उन्होंने कहा, बीजेपी की लीगल सेल लगातार गड़बड़ी करने वालों की मॉनिटरिंग कर रही है। हमने चुनाव आयोग में गड़बड़ी करने वालों की शिकायतें की हैं। जोबट और कुछ अन्य जगहों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गड़बड़ियों की है। लेकिन इस बार बीजेपी का कार्यकर्ता भी हर पोलिंग बूथ पर सक्रिय है। गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, कार्यकर्ताओं की नजर गड़बड़ी करने वालों पर लगी हुई है। निश्चित रूप से बीजेपी चारों सीटें जीतेगी।

कांग्रेस हर ममले में बीजेपी से पीछे : भूपेंद्र सिंह
बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा अब तक की वोटिंग प्रतिशत को लेकर बीजेपी उत्साहित है। उन्होंने शाम तक ओवरऑल वोटिंग परसेंटेज 70 फ़ीसदी के आसपास रहने का दावा किया। भूपेन्द्र सिंह ने कहा अच्छे वोटिंग परसेंट से बीजेपी सभी सीटें जीतेगी। वहीं कांग्रेस कार्यालय में ताले लगे होने पर मंत्री ने कहा, कांग्रेस कार्यालय में कोई एक्टिविटी नहीं है। कांग्रेस हर मामले में बीजेपी से पीछे रही है। गड़बड़ी करने वालों पर बीजेपी वॉर रूम से पैनी नजर रख रही है। उन्होंने कहा, कुछ गड़बड़ियों की शिकायत भी मिली है, जिसकी चुनाव आयोग से की है शिकायत।