कोरोना से हुए नुक्सान के कारण छोटे व्यवसायों की फीस माफ़ करेगा फेसबुक

नई दिल्ली, मध्य केसरी डेस्क। कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) से हुए नुकसान (Loss) से उबरने में छोटे व्यवसायियों ( Small Businessmen) की मदद करने के प्रयास में फेसबुक (Facebook) ने अपने चेकआउट ऑन शॉप्स (Checkout On Shops) के फीचर के साथ जून, 2021 तक लेनदेन (Dealings) करने वाले छोटे व्यवसायों के लिए फीस माफ (Fee Waiver) करने की घोषणा की है।

फेसबुक ने यह पहले ही कह दिया गया है कि कम से कम अगस्त तक छोटे व्यवसायों से भुगतान (Payment) किए जाने वाले ऑनलाइन कार्यक्रमों (Online Programs) के लिए उनकी तरफ से कोई फीस नहीं लिया जाएगा। कंपनी ने एक बयान में कहा है, यह एक मुश्किल वक्त (Difficult Times) है क्योंकि छोटे व्यवसायी अपनी जिंदगी के एक कठिन दौर (Tough Phase) में से होकर गुजर रहे हैं। 47 प्रतिशत छोटे व्यवसायियों का कहना है कि अगले छह महीने तक टिके रह पाना उनके लिए मुमकिन नहीं होगा। कुछ का कहना है कि अगर स्थिति यही रही तो यह बता पाना मुश्किल होगा कि कितने लंबे समय तक वह खुद को बरकरार रख पाएंगे।

75 Super-Useful Facebook Statistics for 2018 | WordStream

इनमें से कई ऐसे हैं, जिनके लिए डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) एक लाइफलाइन (Lifeline) की तरह है। 17 देशों के दो-तिहाई (Two-Third) छोटे व्यवसायियों ने इस बात का जिक्र किया है कि वे विपणन (Selling) के लिए डिजिटल टूल्स (Digital Tools) के उपयोग (Use) को बढ़ा देंगे और 61 फीसदियों का कहना रहा है कि महामारी (Pendemic) के बाद उनके द्वारा इन टूल्स के इस्तेमाल में वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है।

कंपनी (Company) ने बताया, हम गुड आईडिया डिजर्व टू बी फाउंड (Good Idea Deserva To Be Found) को पेश कर रहे हैं, जो यह दिखाने और समझाने की दिशा में एक पहल है कि किस तरह से फेसबुक और इंस्टाग्राम (Instagram) पर छोटे व्यवसायों की दिशा में लोगों के ध्यान को आकर्षित (Attracting Attention) करने के लिए व्यक्तिगत विज्ञापन ( Personal Ads) एक महत्वपूर्ण तरीका है और किस तरह से इन विज्ञापनों की मदद से छोटे व्यवसायों के विकास में मदद मिलती है, जिससे आजीविका (Means Of Livelihood ) में सुधार आता है।

फेसबुक ने एड मैनेजर (Ad Mannger) को आसान बनाने का भी ऐलान किया है, ताकि विज्ञापनों की दिशा में छोटे व्यवसायी अपने कदम आसानी से बढ़ा सके और विज्ञापन के क्षेत्र में अपने निवेश की कीमत को बढ़ाने के लिए व्यक्तिगत तौर पर अपने मार्केटिंग प्लानंस (Marketing Plans) का उपयोग कर सके।