शिवराज के इस युवा मंत्री का दिखा जुदा अंदाज़, पेड़ के नीचे बैठकर किया भोजन, वीडियो हो रहा वायरल

भोपाल, मध्य केसरी डेस्क। मध्य प्रदेश में एक बार फिर चुनाव का बिगुल बज चुका है। यहां 4 सीटों पर उप-चुनाव होने है। दोनों ही पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस जोरो से चुनाव प्रचार में लगी हुई है। पृथ्वीपुर विधानसभा सीट की जिम्मेदारी सीएम शिवराज ने अपने सबसे विश्वसनीय और युवा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग को दी है। सारंग लगातार पृथ्वीपुर विधानसभा के अनेक गांवों का तूफानी दौरा कर जन चौपाल के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जोरदार प्रचार कर रहें है। इस दौरान सीएम शिवराज के इस युवा मंत्री का मंगलवार को एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। दोपहर के भोजन के लिए सारंग धर्मपुर गांव में एक बरगद के पेड़ के नीचे पालथी मारकर बैठ गए और हाथ में खाने की प्लेट लेकर भोजन करने लगे, जिसके बाद मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल होने लगा है।

पेड़ के नीचे पालथी मार कर बैठे सारंग
दरअसल, मंत्री सारंग सुबह से ही चुनाव प्रचार के लिए पृथ्वीपुर विधानसभा के गांवों में निकल गए थे। दिन भर प्रचार के बाद जब उन्हें दोपहर में भूख लगी तो सारंग धर्मपुर गांव में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही बरगद की छांव में नीचे पालथी मार कर बैठ गए और भोजन करने लगे। सारंग खाने की प्लेट हाथ में लेकर आंनद से खाने का स्वाद ले रहे थे। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा और लोग इस युवा मंत्री की जम कर तारीफ कर रहें है।

भाजपा का विधयाक होगा तो क्षेत्र का विकास होगा
बतादें, सारंग ने ग्राम शिवराजपुर, ग्राम खैरा,ग्राम गोर, ग्राम धर्मपुरा, ग्राम धर्मपुरा, ग्राम कुर्राई में ग्रामवासियों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर लोगों से भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, आज प्रदेश और केन्द्र में भाजपा की सरकार है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में देश और प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि जब संपूर्ण प्रदेश का विकास चल रहा है तो उसमें पृथ्वीपुर पीछे क्यों रहे। जब प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार है तो पृथ्वीपुर में भाजपा का विधायक होने से क्षेत्र का विकास होगा।

15 महीनों में कमल नाथ सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ
मंत्री सारंग ने जनचौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि “15 महीने की कांग्रेस सरकार के दौरान पृथ्वीपुर क्षेत्र का विकास रूक गया था। क्योंकि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने इन 15 माह में सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में न तो किसानों का कर्ज माफ हुआ न युवाओं का रोजगार मिला और न ही मंहगाई भत्ता मिला। जबकि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के पूर्व दस दिन में किसानों के कर्ज माफ करने का वचन दिया था। उन्होंने कहा, कांग्रेस के सभी वचन झूठे साबित हुए।

बतादें मंत्री सारंग लगातार सक्रियता दिखाते हुए पृथ्वीपुर विधानसभा के तूफानी दौरे कर रहे है, जिससे भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्त्ताओं में उत्साह का माहौल बना हुआ है। वहीं पार्टी के सभी कार्यकर्ता भाजपा उम्मीदवार को जिताने में एक जुट होकर काम कर रहे हैं।