भोपाल, मध्य केसरी डेस्क। भोपाल जेएनसीटी मध्यप्रदेश में समाज की सुरक्षा से सम्बद्ध प्रौद्योगिकी समाधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जय नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल एवं मध्यप्रदेश पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में " म. प्र. पुलिस हैकाथॉन-2022" का भव्य समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया|
"म.प्र. पुलिस हैकथॉन 2022" के फाइनल चरण में देश के विभिन्न हिस्सों से आई हुई 50 टीमो ने भाग लिया| म.प्र. पुलिस द्वारा प्रदान की गई तकनीकी समस्याओ पर सभी प्रतिभागियों ने अपने आइडिया एवं प्रोटोटाइप प्रोजेक्ट का प्रदर्शन निर्णायकों के सामने प्रस्तुत किया।
इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा थे | गृहमंत्री ने पुरातन काल की तकनीकी विचारधारा को आज की आधुनिक तकनीक से जोड़कर उपस्थित गणमान्य जनों एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेनाएवं अतिरिक पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार ) श्विपिन माहेश्वरी की उपस्थिति रही। प्रातः उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता डॉ भरत शरण सिंह जी (चेयरमैन, म.प्र. प्राइवेट यूनिवर्सिटी रेगुलेटरी कमीशन) ने की। विशेष अतिथि डॉ. सुनील कुमार गुप्ता (कुलपति, RGPV, भोपाल), एलएनसीटी ग्रुप के अध्यक्षजय नारायण चौकसे एवं जेएनसीटी की अध्यक्षा पूनम चौकसे, सचिव, पूजाश्री चौकसे रहे। "म. प्र. पुलिस हैकथॉन-2022" में प्रथम पुरस्कार एमिटी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के प्रशांत साई काले टीम, द्वितीय पुरस्कार IIT मुम्बई के अंशुल कुमार टीम, तृतीय पुस्कार पारुल यूनिवर्सिटी के रितेश कुमार टीम को प्रदान किया गया।