रिपोर्ट्स में किया गया दावा, अमिताभ बच्चन ने करवाई मोतियाबिंद की सर्जरी

मुंबई, मध्य केसरी डेस्क। बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Actor Amitabh Bachchan) ने मोतियाबिंद (Motiyabind) की सर्जरी (Surgery) करवाई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महानायक 24 घंटे में घर वापस आ जाएंगे। इस बारे में हालांकि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

मनोरंजन पोर्टल बॉलीवुड हंगामा (Entertainment Portal Bollywood Hungama) के अनुसार, यह कुछ नहीं है, केवल एक मोतियाबिंद सर्जरी (Motiyabind Surgery) हुई है। अमिताभ बच्चन अगले 24 घंटों में घर वापस आ जाएंगे। दिग्गज अभिनेता ने शनिवार रात (Saturday Night) अपने ब्लॉग (Blog) पर सर्जरी के लिए जाने के बारे में लिखा था। उन्होंने संकेत (Indication) देते हुए लिखा था, मेडिकल कंडीशन (Medical Condition)..सर्जरी..लिखने में असमर्थ।

हालांकि, उन्होंने चिकित्सा स्थिति (Medical Status) के बारे में विस्तार से नहीं बताया और न ही उस प्रक्रिया के बारे में बात की, जिससे उन्हें गुजरना था। अभिनेता के शीघ्र स्वस्थ  होने की कामना के लिए चिंतित प्रशंसकों (Fans) ने सोशल मीडिया (Social Media) का सहारा लिया। पिछले साल बिग बी (Big B) कोरोनावायरस (Corona Virus) की चपेट में आए थे, जहां वह बेटे अभिषेक (Abhishek), बहू ऐश्वर्या (Aishwarya) और पोती आराध्या (Aradhya) के साथ अस्पताल (Hospital) में भर्ती हुए थे।

अभिनेता के कार्यालय (Office) को विवरणों की आधिकारिक पुष्टि (Official Announcement) करना अभी बाकी है। बिग बी की बैक टू बैक (Back To Back) पांच फिल्में आ रही हैं। उनकी अगली रिलीज रूमी जाफरी (Roomi Jafari) का मनोवैज्ञानिक सस्पेंस ड्रामा (Suspense Drama) चेहरे है, जिसमें सह-कलाकार इमरान हाशमी (Imran Hashmi) और रिया चक्रवर्ती (Riya Chakravarti) हैं। अभिनेता वर्तमान में अजय देवगन (Ajay Devgan) द्वारा निर्देशित थ्रिलर मेडे (Thriller Mede) की शूटिंग (Shooting) कर रहे हैं। फिल्म में रकुल प्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) भी हैं।