आर्यन को गिरफ्तार करने वाले अधिकारी समीर वानखेड़े का पहले पिता शाहरुख से हुआ था पंगा

अंजली पांडे


मुंबई, मध्य केसरी डेस्क। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के डायरेक्टर समीर वानखेड़े इस वक्त चर्चाओं में है। इसका कारण समीर वानखेड़े और शाहरुख खान 10 साल पुराना पंगा है।

2008 बैच के अधिकारी है समीर वानखेड़े
दअरसल अब से ठीक 10 साल पहले समीर वानखेड़े और शाहरुख खान का मुंबई एयरपोर्ट पर पंगा हुआ था। उस दौरान समीर वानखेड़े ने कुछ वक्त के लिए शाहरुख खान को डिटेन कर लिया था। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से आई खबर के मुताबिक यह घटना 19 जुलाई 2011 की बताई जा रही है। समीर वानखेड़े इंडियन रेवेन्यू सर्विस के 2008 बैच के अधिकारी हैं। उनकी शुरुआती पोस्टिंग कस्टम विभाग में हुई थी। उन्हें मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंटेलिजेंस विभाग में तैनात किया गया था। इस विभाग की जिम्मेदारी होती है, हवाई जहाज से दूसरे देशों से मुंबई पहुंचने वाले लोगों की निगरानी करना और अगर कोई कस्टम ड्यूटी चुकाए बिना निकल जाए तो उसे रुका कर उसे कस्टम ड्यूटी भरवाना और उनसे  पूछताछ करना। साथ ही उनसे जुर्माना भी भरवाना।

सभी से समान व्यवहार करने का तय किया
जब वानखेड़े को एयरपोर्ट पर तैनात किया गया तो उन्होंने तय किया कि सभी के साथ एक समान व्यवहार किया जाए, फिर चाहे वह कोई भी हो। अगर किसी ने ज्यादा शॉपिंग की है और जितनी छूट दी जाती है उससे अधिक सामग्री  लेकर विदेश से आ रहा है तो उसे कस्टम ड्यूटी चुकानी ही होगी।

शाहरुख को डिटेन किया, परिवार को जाने दिया
अखबार के मुताबिक साल 2011 में 1 दिन शाहरुख खान अपने परिवार के साथ UK से छुट्टियां मनाकर लौटे थे। उन्होंने बड़ी मात्रा में विदेशी सामान अपने साथ रखा हुआ था। वहां उन्होंने खूब जमकर शॉपिंग की थी। जिसके बाद वह बिना कस्टम ड्यूटी भरे वहां से बाहर निकल रहे थे। तभी शाहरुख को समीर वानखेड़े ने रोक लिया था। हालाकिं उनके परिवार को जाने दिया था, लेकिन शाहरुख खान को डिटेन कर लिया गया था। कुछ देर के लिए शाहरुख से पूछताछ की गई और आखिर में जब शाहरुख ने डेढ़ लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकाई दी तो एयरपोर्ट से उन्हें सामान ले जाने दिया गया था।

10 साल बाद आर्यन गिरफ्त में, एनसीपी नेता ने उठाए सवाल
अब 10 साल बाद उन्हीं शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समीर वानखेड़े की गिरफ्त में है। हालांकि यह मामला  कस्टम ड्यूटी का नहीं, बल्कि नारकोटिक्स का है। लेकिन समीर वानखेड़े की ओर से शाहरुख खान के बेटे पर की गई यह कार्यवाही विवादों से घिर गई है। एनसीपी के नेता नवाब मलिक, समीर वानखेडे को टारगेट कर रहे हैं। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आरोप लगाया है कि 2 अक्टूबर को जब वानखेड़े की टीम ने मुंबई के बंदरगाह में छापा मारा और आर्यन खान को गिरफ्तार किया, तो उसी दौरान कुल 11 लोगों को डिटेन किया गया था। लेकिन तीन लोगों को छोड़ दिया गया। इन 3 लोगों में से एक आदमी बीजेपी के नेता मोहित कंबोज का रिश्तेदार बताया जाता है।

मशहूर लोगों को किया जा रहा बदनाम
नवाब मलिक ने सीधा आरोप लगाया कि जब छापेमारी की कार्रवाई की गई और जो यह पूरा केस बनाया गया वह सब कुछ फर्जीवाड़ा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, कुछ बीजेपी के नेताओं के साथ मिलीभगत करके यह छापेमारी की गई है। जिन तीन लोगों को छोड़ा गया उन्हें महाराष्ट्र और केंद्र के बीजेपी नेताओं के इशारे पर ही छोड़ा गया है। और यह सारा कुछ मशहूर लोगों को बदनाम करने के लिए किया गया है।