एलएनसीटी कॉलेज में विश्व गुरु भारत फाउनेशन द्वारा निःशुल्क सर्व रोग निवारण शिविर का आयोजन

एलएनसीटी कॉलेज में विश्व गुरु भारत फाउनेशन द्वारा निःशुल्क सर्व रोग निवारण शिविर का आयोजन

स्टोरी हाइलाइट्स

राजधानी भोपाल के रायसेन रोड़ स्थित एलएनसीटी कॉलेज में विश्व गुरु भारत फाउनेशन द्वारा निःशुल्क सर्व रोग निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमे देश भर के एक्सपर्ट डॉक्टर क्लींजिंग थैरेपी के माध्यम से रोगियों का इलाज करेंगे। शिविर का आयोजन 6 फरवरी से 9 फरवरी तक किया जाएगा।

भोपाल। राजधानी भोपाल के रायसेन रोड़ स्थित एलएनसीटी कॉलेज में विश्व गुरु भारत फाउनेशन द्वारा निःशुल्क सर्व रोग निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमे देश भर के एक्सपर्ट डॉक्टर क्लींजिंग थैरेपी के माध्यम से रोगियों का इलाज करेंगे। शिविर का आयोजन 6 फरवरी से 9 फरवरी तक किया जाएगा।


शिविर में हिस्सा लेने के लिए 30 जनवरी को दोपहर 12:00 से 1:30 एवं 3:00 से 4:00 तक बजे पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित गांधी भवन और विवेकानंद फार्मेसी कॉलेज, नीलबड़ रोड, भोपाल में इछुक व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। शिविर में डॉ. नरेंद्र जैन, डॉ. केएल रंगवानी, डॉ. हेमंत सुकलीकर, डॉ. सच्चिदानंद, डॉ. कमलेंद्र कुमार, डॉ. वैध संतोष वर्मा रोगियों को परामर्श देंगे। 


क्लींजिंग थैरेपी से इन बीमारियों का होगा इलाज

क्लींजिंग थेरेपी इम्यूनिटी बड़ाने के साथ-साथ ह्रदय, लिवर, किडनी, एसिडिटी/हाइपर एसिडिटी, डायबिटीज, गॉलब्लेडर, त्वचा सम्बन्धी रोग, रक्त, हड्डियों, पेट, मानसिक रोग, थायराइड, नाक-कान-गलारोग संबंधित रोगों का इलाज होता है।