एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल भोपाल में सीबीएसई नेशनल फुटबॉल गर्ल्स प्रतियोगिता का धमाकेदार आगाज

एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल भोपाल में सीबीएसई नेशनल  फुटबॉल गर्ल्स प्रतियोगिता  का धमाकेदार आगाज

स्टोरी हाइलाइट्स

एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल भोपाल द्वारा आयोजित सीबीएसई नेशनल फुटबॉल गर्ल्स अंडर-19 प्रतियोगिता का उद्घाटन आज दिनांक 3 जनवरी को भोपाल के न्यू चोकसे नगर लंबाखेड़ा स्थित एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल में किया गया।

भोपाल। एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल भोपाल द्वारा आयोजित सीबीएसई नेशनल फुटबॉल गर्ल्स अंडर-19 प्रतियोगिता का उद्घाटन आज दिनांक 3 जनवरी को भोपाल के न्यू चोकसे नगर लंबाखेड़ा स्थित एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल  में किया गया।


प्रतियोगिता का उद्घाटन स्पोर्ट्स प्रमोटर ग्रुप के चेयरमैन अरुणेश्वर शरण सिंह देव, एलएनसीटी ग्रुप के चेयरमैन जय नारायण चौकसे, मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल की  डायरेक्टर पूजाश्री चोकसे एवं स्कूल प्राचार्य चैतन्य सक्सेना द्वारा किया गया। एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा उद्घाटन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।


उद्घाटन समारोह के पश्चात प्रतियोगिता का पहला मुकाबला आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ और नवरचना स्कूल गुजरात के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण इस मुकाबले में दोनों ही टीमों को एक-एक गोल से संतोष करना पड़ा। दिन का दूसरा मुकाबला स्टेप बाय स्टेप स्कूल नोएडा और मिलेनियम  नेशनल स्कूल महाराष्ट्र के बीच खेला गया, जिसमें स्टेप बाय स्टेप स्कूल नोएडा ने मिलेनियम नेशनल स्कूल को 5-0 से हराया। दिन का तीसरा मुकाबला विद्या देवी जिंदल स्कूल हरियाणा एवं सीएस अकैडमी के बीच खेला गया, जिसमें विद्या देवी जिंदल स्कूल ने सीएस अकैडमी तेलंगाना को 3-0 से हराया। दिन का चौथा मुकाबला एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल रायपुर एवं झारखंड पब्लिक स्कूल रांची के बीच खेला गया, इस मुकाबले में दोनों ही टीमों को बिना किसी गोल से संतोष करना पड़ा और यह मुकाबला 0-0 के स्कोर पर  समाप्ति हुआ। दिन का पांचवा मुकाबला एलप्रो इंटरनेशनल स्कूल एवं समर विला स्कूल दिल्ली के बीच खेला गया, जिसमें एलप्रो  इंटरनेशनल स्कूल ने समर विला स्कूल दिल्ली को 2-0 से हराया।