प्रधानमंत्री को पत्र लिख दिग्विजय सिंह ने की यह मांग

Sunny Malviya

भोपाल। पूरा देश कोरोना वायरस महामारी के संकट काल से गुजर है। कोरोना के चलते देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। प्रवासी मजदूर लॉकडाउन की वजह से देश के अलग स्थानो में फंसे बैठे है। मजदूरों को अब एक वक्त का खाना भी मुश्किल हो गया है। वही देश के अलग-अलग राज्यों से मजदूर पैदल चलकर अपने निवास पहुंच रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर  लिखा है कि प्रवासी मजदूर को वापस लौटने के लिए मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा है। अभी कुछ दिन पूर्व में वाराणसी में फंसे हुए तीर्थयात्रियों को वापस लौटने जो प्रोटोकॉल का पालन किया है उसी प्रकार प्रवासी मजदूरों को भी उसी प्रोटोकॉल को अपनाकर उन्हें भेजा जा सकता है। 
दिग्विजय सिंह ने आज वीडियो जारी करते हुए कहा कि पूरे देश मे बड़े-बड़े शहरो और कस्बो में करोड़ो प्रवासी मजदूर फंसे हुए है, वे वापस अपने घर पहुँचना चाहते है। मेरा सुझाव है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो मजफुर जहां फंसे हुए है उनका थानों में पंजीयन करवाए। पंजीयन करवाने के बाद उनका थर्मल स्क्रीनिंग करे और स्पेशल ट्रेन, बसों से निवास तक पहुचाने तक का ख़र्चा उठाए।