MP CORORNA UPDATE:संकट के बीच अच्छी खबर इंदौर में 34 मरीज हुए ठीक महीने में पहला दिन जब कोई मौत नहीं

@VASU CHOUREY
भोपाल। मध्यप्रदेश में लंबे समय के बाद कोरोना को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। अप्रैल महीने का शुक्रवार पहला ऐसा दिन रहा जब इंदौर में इस बीमारी के कारण किसी की मौत नहीं हुई और 34 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। गुरुवार को इंदौर में 1 दिन में सबसे ज्यादा 244 मरीज कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे, वहीं शुक्रवार को यह संख्या केवल 50 रही। भोपाल में भी शुक्रवार राहत भरा दिन रहा और केवल 11 लोगों की ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शनिवार सुबह आई 102 सेम्पल की सभी रिपोर्ट भी नेगेटिव रहीं। एमपी में अब तक को रोना के 1310 पॉजिटिव केस हैं।
 
भोपाल में दो सगे भाई समेत 3 की मौत
कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या राजधानी भोपाल में शुक्रवार को कम जरूर रही लेकिन इस राहत के साथ दुखद खबर यह आई की दो सगे भाइयों समेत कुल 3 लोगों ने बीमारी के चलते दम तोड़ दिया। कोरोना जांच के लिए भेजे गए 500 सैंपल में से 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। शनिवार को प्रशासन के द्वारा 1300 सैंपल दिल्ली जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, जिसके चलते आशंका है कि एक-दो दिनों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो।

दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर होगी अफ़सरो कि छुट्टी
मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सचिव पल्लवी जैन गोविल और हेल्थ कॉर्पोरेशन के सीईओ जे विजय कुमार की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। यह दोनों ही अफसर भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं, हालांकि अभी इन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जाएगी। एक-दो दिन बाद दूसरी रिपोर्ट के लिए इनके सैंपल लिए जाएंगे अगर रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो इन्हें घर भेज दिया जाएगा।