जीतू पटवारी बोले इंदौर की स्थिति चाइना की तरह हो गई, मुख्यमंत्री इंदौर को बनाए हेडक्वॉर्टर


Sunny Malviya


इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर अब कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट के रूप में तब्दील हो गया है। लगता शहर में कोरोनो वायरस संक्रमित की संख्या में इजानफा देखने को मिल रहा है। इंदौर में कोरोना पॉजिटव मरीजों की संख्या 842 पार हो गई है ओर 47 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी कहा कहना है कि स्वास्थ विभाग के आंकड़े बताते हैं इंदौर की स्थिति बहुत गंभीर हैं। मध्यप्रदेश के 17 जिले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इंदौर शहर के 75 वार्ड कोरोना के गिरफ्त में आ चुके हैं ,सरकार के सारे प्रयास फेल हो रहे हैं। बिना लक्षण के किसी भी प्रकार संकेत नहीं मिलते हैं और जांच होती है तो कोरोना पीड़ित पाए जाते है। ऐसे मरीज इंदौर में बढ़ते जा रहे है। इसका मतलब कोरोना बीमारी तीसरे स्टेज पर पहुच चुकी हैं जो सबसे ज्यादा घातक है। 

 

 

पटवारी ने इंदौर का उद्धरण देते हुए कहा कि इंदौर की स्थिति भी चाइना की तरह हो गई है। उन्होंने इंदौरवासियो से अपील करते हुए कहा कि सरकार के नियमो, लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करो। जिसको भी कोरोना के लक्षण लगे तो अस्पताल जाकर जांच करा सकते हैं। वहीं पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से  इंदौर में अपना हेडक्वार्टर बनाने की मांग करी। उन्होंने ने कहा कि सुमित्रा महाजन जी, कैलाश विजयवर्गीय जी एवं शंकर ललवानी जी से अनुरोध है कि प्रधानमंत्री जी से चर्चा कर विशेषज्ञों की टीम को कोरोना समाप्ति तक के लिए इंदौर बुलाया जाए।