स्कूल संचालको से विधायक त्रिपाठी की अपील परेशान अभिभावकों से न ले फीस

 
मैहर। देश में करोना महामारी के करण लगभग सभी क्षेत्रों में आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। आम आदमी का जीवन इसके कारण लगातार प्रभावित हो रहा है। गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों पर जीवन यापन, बच्चों की शिक्षा और तमाम दूसरी मूलभूत सुविधाओं पर गहरा असर पड़ा है। इसी बीच अपने बयानों व फैसलों के कारण चर्चा में रहने वाले मैहर से बीजेपी के विधायक नारायण त्रिपाठी ने कोरोना महामारी से उत्पन्न हुए संकट को देखते हुए,मैहर क्षेत्र के निजी स्कूल संचालकों से अपील की है की बच्चों की फीस माफ करें।

सक्षम अभिभावक जमा करें फीस
विधायक नारायण त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री द्वारा कही गई बातें भी अपनी अपील में कहीं है। इसके साथ ही विधायक नारायण त्रिपाठी अभिभावककों से भी अपील करते हुए कहा कि जो अभिभावक फीस देने में सक्षम हैं वे फ़ीस जमा कर स्कूल संचालकों की मदद करें।जिससे कि जो गरीब व माध्यम वर्ग के लोग है अगर वे फ़ीस जमा नहीं कर पा रहे तो स्कूल संचालकों पर अनावश्यक दबाव न बने। मैहर हम सभी का है ओर हमे मिल जुलकर इस आपदा का सामना करना है।

भोपाल में दो सगे भाई समेत 3 की मौत
कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या राजधानी भोपाल में शुक्रवार को कम जरूर रही लेकिन इस राहत के साथ दुखद खबर यह आई की दो सगे भाइयों समेत कुल 3 लोगों ने बीमारी के चलते दम तोड़ दिया। कोरोना जांच के लिए भेजे गए 500 सैंपल में से 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। शनिवार को प्रशासन के द्वारा 1300 सैंपल दिल्ली जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, जिसके चलते आशंका है कि एक-दो दिनों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो।