कोरोना संक्रमण को रोकना बिना मास्क के नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

@SUNNY MALVIYA

भोपाल। मध्यप्रदेश कोरोना वायरस संक्रमण हॉटस्पॉट के रूप में तब्दील हो गया है लगातार कोरोना वायरस संक्रमितो की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1310 पार हो चुकी है। वहीं अब कोरोना से जंग जीतने के लिए पेट्रोल संचालकों ने कड़ा निर्णय लिया है। शनिवार से पेट्रोल पंप संचालक एक नया अभियान शुरू करने वाले है। उन्हीं वाहन चालकों को पेट्रोल डीजल मिलेगा जिनके फेस पर मास्क होगा। मध्य प्रदेश पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए निर्णय लिया है कि प्रदेश में एसोसिएशन ने सभी लोगों को इस निर्णय से अवगत करा दिया है।आपको बता दें कि भोपाल में भी कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने सभी पुलिस कर्मियों को कार्रवाई के निर्देश दे दिए है जो भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से निकलता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
 

कोरोना के रोकथाम के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज रोजना मंत्रालय में स्वस्थ्य ओर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे है। वही शिवराज ने कहा कि लॉक डाउन पार्ट -2 में इन निर्देशों का पालन करना होगा। मास्क पहनना अनिवार्य, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, 5 से ज्यादा व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित ना होना, सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकना, शराब, गुटका, तंबाकू पर सख्त प्रतिबंध, कार्य स्थल पर टैम्प्रेचर स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन, वृद्ध, कमजोर, मरीज, बच्चे घर पर ही कार्य करेंगे, आरोग्य सेतु एप के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाएगा।