1 फरवरी से खुलेगा दिल्ली विश्वविद्यालय, यूजीसी के इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन

नई दिल्ली मध्य केसरी डेस्क (आईएएनएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र एक फरवरी से अपनी प्रयोगशालाओं में जा सकेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय ने फिलहाल अंतिम वर्ष के छात्रों को यह अनुमति दी है। तय किए गए नियमों के मुताबिक पहले के मुकाबले एक दिन में केवल 50 फीसदी छात्र ही प्रयोगशालाओं में जा सकेंगे।दिल्ली विश्वविद्यालय स्टूडेंट वेलफेयर की ओर से इस संबंध में कॉलेज प्राचार्यों व विभागाध्यक्षों के साथ एक बैठक की गई। इस बैठक में अंतिम वर्ष के छात्रों को क्रमबद्ध रुप से कॉलेज बुलाने और यूजीसी के दिशा-निर्देशों पर चर्चा की गई। यूजीसी के दिशा-निर्देशों में छात्रों को उनके कॉलेज व विभागों में प्रवेश देने के संबंध में कहा गया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय में आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा, फैसला किया गया कि डीयू अब धीरे-धीरे सावधानी के साथ केवल अंतिम वर्ष के छात्रों को छोटे-छोटे समूह में अपने संबंधित कॉलेजों और विभागों की प्रयोगशालाओं में आने की अनुमति देना शुरू कर देगा।गौरतलब है कि पिछले वर्ष मार्च से ही दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र केवल ऑनलाइन माध्यमों से क्लास ले रहे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा किए गए इस निर्णय के उपरांत अब अंतिम वर्ष के छात्र एक फरवरी से प्रयोगशालाओं का इस्तेमाल करने के लिए कॉलेज आ सकेंगे।

दिल्ली विश्वविद्यालय ने कहा है कि केवल प्रयोगशाला संबंधित कार्यों के लिए छात्रों को विभागों एवं कॉलेजों में आने की अनुमति होगी। शेष कक्षाएं पहले की तरह ऑनलाइन माध्यमों से ली जाएंगी। साथ ही कॉलेजों, विभागों अथवा प्रयोगशालाओं में आने के लिए छात्रों को बाध्य नहीं किया जाएगा। छात्र स्वेच्छा से अपनी-अपनी प्रयोगशालाओं में अभ्यास के लिए आ सकते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा, छात्रों को कोरोना से बचाने के लिए कालेजों द्वारा टास्क फोर्स गठित की जाएगी। कॉलेज मॉक ड्रिल करेंगे और इसकी जानकारी डीयू प्रशासन को देनी होगी। इसके साथ ही कोरोना लक्षण वाले किसी भी छात्र के कॉलेज में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।इसके अलावा दिल्ली में दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र भी 18 जनवरी से स्कूल जा सकेंगे। दिल्ली सरकार ने इस विषय पर एक सकरुलर जारी किया है। 10वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्रों को इस दौरान बोर्ड परीक्षा के प्रोजेक्ट्स, प्रैक्टिकल और काउंसलिंग में शिक्षकों की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

दिल्ली सरकार ने यह सकरुलर जारी किया है। इस सकरुलर के मुताबिक स्कूलों में केवल 10वीं और 12वीं के छात्रों को ही बुलाया जा सकता है। इसके लिए भी पेरेंट्स की लिखित परमिशन जरूरी होगी। कंटेनमेंट जोन में स्कूल नहीं खुलेंगे। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले छात्र, अध्यापक व अन्य व्यक्ति स्कूल नहीं जाएंगे।

--आईएएनएस

जीसीबी/एएनएम