Walk In Interview : भोपाल में निकली सरकारी नौकरी, ऐसे करेंगे अप्लाई

भोपाल, मध्य केसरी डेस्क। प्रदेश के पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (EPCO) में राज्य स्तर की भर्तियां निकाली है। 1 और 2 नवंबर को इसके लिए वॉक-इन-इंटरव्यू होगा। यह नौकरी संविदा के आधार पर होगी, जिसमे कम्युनिकेशन ऑफिसर, स्टेट टेक्निकल कॉ-आर्डिनेटर, एडमिनिस्ट्रेशन एंड ऑपरेशन ऑफिसर और बजट एंड फाइनेंस ऑफिसर के चार पद है।

दो दिन होंगे इंटरव्यू
चार पदों के लिए 2 दो दिन इंटरव्यू रखे जाएंगे। कम्युनिकेशन ऑफिसर और स्टेट टेक्निकल कॉ-आर्डिनेटर का इंटरव्यू 1 नवंबर और एडमिनिस्ट्रेशन एंड ऑपरेशन ऑफिसर और बजट एंड फाइनेंस ऑफिसर का इंटरव्यू 2 नवंबर को होगा। इंटरव्यू सुबह 10 बजे से शुरू होंगे।

यह है शैक्षणिक योग्यता
स्टेट टेक्निकल कॉ-आर्डिनेटर :
मास्टर डिग्री इन कृषि व्यवसाय, फॉरेस्ट्री, नेचर रिसोर्स मैनेजमेंट, नेचर रिसोर्स मैनेजमेंट, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन व अन्य। साथ ही इवायरमेंट मैनेजमेंट और एग्रीकल्चर से संबंधित फिल्ड में 8 साल का अनुभव जरूरी है।

कम्युनिनेशन ऑफिसर : बेचलर एंड मास्टर डिग्री इन जर्नलिज्म एंड मॉस कम्युनिकेशन, इंफॉरमेशन साइंस और कम्युनिकेशन वहीं, संबंधित फिल्ड में 5 साल का अनुभव जरूरी है।

बजट एंड फाइनेंस ऑफिसर : बेचलर एंड मास्टर डिग्री इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और अकाउंटिंग-फायनेंस। फिल्ड का 5 साल का अनुभव भी जरूरी रहेगा।

एडमिनिस्ट्रेशन एंड ऑपरेशन ऑफिसर : बेचलर-मास्टर डिग्री इन अकाउंटिंग, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और फायनेंस एंड अकाउंटिंग। साथ ही फिल्ड का 5 साल का अनुभव जरूरी है।

दस्तावेज
स्टेट लेवल के इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज लेकर जाने होंगे। इसके अलावा एक फार्म भी भरना पड़ेगा। इसमें संबंधित पद के साथ खुद और परिवार की जानकारी, शैक्षणिक योग्यता आदि की जानकारी भरनी होंगी। EPCO का ऑफिस पर्यावरण परिसर, ई-5 अरेरा कॉलोनी भोपाल में है।

वेतन
स्टेट टेक्निकल कॉ-आर्डिनेटर : 1 लाख रुपए
कम्युनिकेशन ऑफिसर : 50 हजार रुपए
बजट एंड फायनेंस ऑफिसर और एडमिनिस्ट्रेशन एंड ऑपरेशन ऑफिसर : 40-40 हजार रुपए