MP मेट्रो रेल कॉर्परेशन में कई पदों पर निकली भर्तियां, 50 हज़ार से 3 लाख तक मिलेगा वेतन

भोपाल, मध्य केसरी डेस्क। MP मेट्रो कॉर्परेशन का काम तेज़ी से चल रहा है। शहर में जगह-जगह मेट्रो का काम होते नज़र आ रहा है, जिसके चलते आम जनता को परेशानी का सामना तो करना पड़ रहा है। मगर मेट्रो सुविधा मिलने के उत्साह के चलते सब धैर्यवान हैं। मेट्रो की सहूलियत के साथ ही MP मेट्रो कॉर्परेशन ने विभिन्न पदों के लिए वैकेन्सि निकल कर नौकरी की भी सौग़ात दी है।

पदों की जानकारी, वेतन और योग्यता
MP मेट्रो रेल कॉर्परेशन भोपाल-इंदौर मेट्रो के लिए कॉन्ट्रैक्ट, डेप्यूटेशन और री-अपाइंटमेंट के आधार पर भर्ती करने के लिए 10 पदों की सूचना जारी की है।

पद जिन पर होनी है भर्तियां:
॰जेनरल मैनेजर - 1
॰डेप्युटी जनरल मैनेजर - 2
॰मैनेजर - 4
॰असिस्टेंट मैनेजर - 3

वेतन और क्वालिफ़िकेशन:
जेनरल मैनेजर

इस पद पर केवल 1 पोस्ट निकाली गयी है।
आवेदन देने के लिए अधिकतम उम्र सीमा 60 वर्ष और 18 वर्ष का कार्य अनुभव के साथ ‘इंडस्ट्रीयल रिलेशन मेनेजमेंट’ में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
वेतन: 1.20 लाख से 2.80 लाख

डेप्युटी जनरल मैनेजर
इस पद पर भी केवल 1 ही पोस्ट निकली गयी है।
आवेदन देने के लिए रेल्वे, सेंट्रल या स्टेट गवर्मेंट के फ़ाइनैन्स डिपार्टमेंट में कार्य अनुभव होना ज़रूरी है।
वेतन: 70 हज़ार से 2 लाख

मैनेजर
इस पद के अंतर्गत सिक्योरिटी, लीगल, फ़ाइनैन्स और अकाउंट की 4 पोस्ट निकली गयीं हैं।
पदों से जुड़ी क्वालिफ़िकेशन के साथ ही आयु सीमा 40 से 50 वर्ष तक तय की गयी है।
वेतन: 60 हज़ार से 1.80 लाख

असिस्टेंट मैनेजर
इस पद पर 3 पोस्ट निकली गयीं हैं जिनमें फ़ाइनैन्स, PRO और HR की पोस्ट शामिल हैं।
अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष के साथ तीनों पोस्ट के लिए अलग अलग एजुकेशनल क्वालिफ़िकेशन और 3 साल का वर्क इक्स्पिरीयन्स भी मांगा गया है।
आवेदन भरने के लिए ज़रूरी

MPONLINE के माध्यम से फार्म भरे जा सकते हैं।
10 नवंबर से फार्म भरना शुरू होंगे, फार्म भरने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर तक होगी।
वैकिंसी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए MP मेट्रो रेल कॉर्परेशन (MPMRCL) की वेब्सायट www.mpmetrorail.com पर विज़िट कर सकते हैं।