नहीं बढ़ी जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की उम्र, एग्जाम से बाहर हो जाएंगे ढाई लाख उम्मीदवार

भोपल। 3 साल बाद हो रही जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा (Jail Guard Recruitment Exam) से ऐसे करीब ढाई लाख उम्मीदवार बाहर हो जाएंगे जो तीन-चार साल से इसकी तैयारी कर रहे थे। अब यह उम्मीदवार निर्धारित आयु सीमा के हिसाब से ओवर एज हो गए हैं। अभी जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के लिए आयु सीमा 33 साल निर्धारित है। इस आयु सीमा को उम्मीदवार 37 साल किए जाने की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले जेल प्रहरी और पुलिस भर्ती परीक्षा 2017-18 में हुई थी। इसके बाद से एग्जाम नहीं हुए, इसके चलते पिछली कांग्रेस सरकार ने उम्मीदवारों में आयु सीमा बढ़ाए जाने की मांग की थी। तब तत्कालीन सरकार के मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने पुलिस भर्ती के लिए आयु सीमा 35 साल किए जाने की घोषणा कर दी थी, लेकिन इस पर निर्णय नहीं हो पाया। अब परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार की मांग पर सरकार ने भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन तो बुलवा लिया है, लेकिन आयु सीमा नहीं बढ़ाई है। इस एग्जाम की तैयारी कर रहे ज्यादातर उम्मीदवार आवेदन नहीं भर पा रहे हैं। अभी उम्मीदवार आयु सीमा 37 साल किए जाने की मांग कर रहे हैं। अगर सरकार आयु सीमा में छूट देती है तो आवेदन वाले उम्मीदवार की संख्या 2 लाख से ज्यादा हो सकती है।


अब तक सिर्फ 22000 आवेदन

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के लिए 27 जुलाई से आवेदन भरे जा रहे हैं। अब तक सिर्फ 22000 आवेदन ही आए हैं। इससे पहले 798 पदों के लिए हुए जेल प्रहरी की भर्ती परीक्षा के लिए करीब डेढ़ लाख आवेदन आए थे। अगर भर्ती परीक्षा की आयु सीमा नहीं बढ़ती है तो आवेदन की संख्या इस बार एक लाख से भी कम रह जाएगी।


2 साल से नहीं हुई एक भी भर्ती परीक्षा

वर्ष 2018 से कुछ भर्ती परीक्षा हुई थी इसके बाद 2019 में स्कूली शिक्षकों की भर्ती को छोड़कर अन्य कोई भी परीक्षा नहीं हो पाई थी। वर्ष 2020 में तो अभी तक एक भी परीक्षा नहीं हो पाई है। कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षाएं टालती जा रही है। इस बीच पीईबी को बंद किए जाने की बात भी चल रही थी। इसके अन्य विभाग पीईबी से परीक्षा कराए जाने के लिए तैयार नहीं हुए थे।