Corona Effect In Indore : इंदौर में चलेगी 50 OLA एम्बुलेंस

Sanju Suryawanshi

इंदौर। मध्यप्रदेश में इंदौर सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित शहर है। यहां अब तक 824 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके है, यहां पूरा प्रशासन अलर्ट पर है। लगातार बढ़ते मरीजों में एम्बुलेन्स की कमी न हो इसके लिए इंदौर प्रशासन ने ओला कैब (OLA Cab) को इमरजेंसी सेवा में लगा दिया है। अब यह ओला कैब एम्बुलेंस के तौर पर इंदौर शहर में काम करेगी।
 

पहले रेल के डब्बों को आइसोलेशन वॉर्ड में तब्दील किया गया अब इंदौर प्रशासन के द्वारा ओला कैब को एम्बुलेंस के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि पहले 50 कैब को एम्बुलेंस के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं ड्राइवरों को कोरोना से बचाव के लिए तमाम इन्तेजामो से लैस किया गया है। अभी तक इंदौर शहर में करीबन 100 एम्बुलेंस का संचालन किया जा रहा था, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए काफी कम लग रही थी। जिसके बाद ओला कंपनी से 50 कैबों को एम्बुलेंस में तब्दील किया गया है। 
 

ओला के ड्राइवरों को कलेक्टर मनीष सिंह ने मास्क, सेनेटाइजर और पीपीई किट उपलब्ध करवाई है। जिससे वे अपने आपको सुरक्षित रख सकें। और बेहिचक मरीजों को अस्पताल तक पहुंचा सकें। वहीं कलेक्टर ने सभी ड्राइवरों से परिस्तिथि ठीक होने के बाद साथ लंच करने का वादा भी किया है।