अकेले प्रदेश संभालने में शिवराज को आ रही परेशानी, लगातार बढ़ रहें है कोरोना क मामले, 20 अप्रैल के बाद करेंगे कैबिनेट का गठन

Sunny Malviya

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संकट के चलते शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन सूत्रों मुताबिक खबर मिली है की मंत्रिमंडल के लिए मंथन फोन पर चल रहा है। शिवराज मंत्रिमंडल गठन 20 अप्रैल के बाद होने के संकेत मिल रहे है। क्योकि स्टेट गैरेज को 12 गाड़ी तैयार करने के निर्देश दे दिए गए है। लगभग 10 से 12 मंत्री शपथ ले सकते है। जिसमे सीनियर नेताओं को मंत्री बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फोन पर अलग-अलग नेताओ से चर्चा कर ली है। मंत्रीमंडल को लेकर बीजेपी आलाकमान से सहमति भी मिल गई है। बता दे कोरोना के प्रकोप में  स्वस्थय विभाग, गृह विभाग, खाद्यय विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि विभाग और वित्त विभाग की कमी महसूस हो रही है। शिवराज अकेल वन में आर्मी बनकर पूरे मध्यप्रदेश को संभाल रहे है। ऐसी में प्रदेश में मंत्रीयो का होना अतिआवश्यक हो गया हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज के मंत्रीमंडल में सीनियर और आनुभावी मंत्री रहेंगे। इसके साथ ही कल दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और ऐसा माना जा रहा है कि मंत्रीमंडल का गठन जल्द हो सकता है।

सिंधिया की अमित शाह के मुलाकात के मायने
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कल दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह मुलाकात की थी। दोनो डेटन के मिलने के बाद से मध्यप्रदेश की राजनीति में सुगबुगबट तेज हो गई है। सिंधिया ने अपने समर्थकों को मंत्रीमंडल में शामिल करने की अमित शाह से मांग की है। दरसल सिंधिया समर्थक 6 मंत्री कमलनाथ ​कैबिनेट में शामिल थे, जिनके इस्तीफा देने के बाद ही प्रदेश में कमलनाथ सरकार 15 महीनों में गिर गई थी। मंत्रिमंडल का गठन नही होने से विपक्ष हमलावार रहा। कोरोना के संकट में मप्र में स्वस्थ्य मंत्री होने से विपक्ष लगातार शिवराज सरकार को घेर रहा है।

 
ये ले सकते है मंत्री पद की शपथ
1)नरोत्तम मिश्रा
2)गोपाल भागर्व
3)भूपेंद्र सिंह
4)विजय शाह
5)गौरी शंकर बिसेन
7)रामपाल सिंह
8)मीना सिंह
9)राजेन्द्र शुक्ल
10)विश्वास सारंग
11)तुलसी सिलावट
12)गोविंद सिंह राजपूत