IND VS SL 1st ODI: श्रीलंका के खिलाफ दम दिखाएगी भारत की युवा ब्रिगेड, पहला वनडे मैच आज

कोलंबो, मध्य केसरी डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में भले ही कई स्टार खिलाड़ी (Star Player) नहीं है, लेकिन उसके युवा खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप टीम (T-20 World Cup Team) में जगह बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेताब है और ऐसे में श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ 3 मैचों की एक दिवसीय सीरीज (One Day Series) रोमांचक होने की संभावना है। जिसकी शुरुआत आज रविवार 18 जुलाई को दोपहर 3:00 बजे से पहले वनडे मैच से होगी। मैच का सीधा प्रसारण सोनी सपोर्ट पर किया जाएगा। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय टीम शिखर धवन के नेतृत्व में खेल की शुरुआत करेगी। सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई को होगा, इसके बाद सिरीज़ का अंतिम मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा।

श्रीलंका के 4 साल में 10 कप्तान
श्रीलंकाई टीम में कोविड-19 के कुछ मामले आने के बाद या सीरीज 5 दिन देर से शुरू हो रही है। सीरीज में तीन वनडे और इतने ही T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। दासून शनाका पिछले 4 वर्षों में टीम में 10वें कप्तान होंगे, तथा धनंजय डिसिल्वा और तेज गेंदबाज दुशमंत चमीरा को छोड़कर कोई भी ऐसा खिलाड़ी नजर नहीं आता है जो शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया को कड़ी चुनौती दे सके।

धवन होंगे भारत के 25वें कप्तान
धवन पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। अब तक भारत के लिए वनडे में 24 खिलाड़ी कप्तान रह चुके हैं। धवन टीम इंडिया की कमान संभालने वाले 25 में खिलाड़ी बनेंगे। ब्रिटेन दौरे में बायो बबल प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण कुसाल मेंडिस और निरोशन के निलंबन और पूर्व कप्तान कसाल परेरा के चोटिल होने से श्रीलंका कमजोर पड़ गया है।

बारिश होने की 50% तक संभावना
मैच के दिन मौसम का पूर्वानुमान बहुत अच्छा नहीं है। पूरे मैच के दौरान बादल छाए रहने की आशंका है। बीच-बीच में बारिश भी हो सकती है। मैच से एक दिन पहले भी कोलंबो में बारिश हुई है।

धवन के साथ कौन करेगा ओपनिंग
श्रीलंका दौरे पर कुल 20 भारतीय खिलाड़ी गए हैं, जिनमे से मैदान में उतरने वाले 11 खिलाड़ी तय कर लिए गए हैं। शिखर धवन के साथ ओपन करने कौन जाएगा इस पर अभी भी अटकलें लगाई जा रही हैं। इसमें टीम के साथ गए 4 ओपनर्स खिलाड़ी दौड़ में शामिल हैं। टीम में ओपनर्स की बात करें तो पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्काल, ऋतुराज गायकवाड़, और नीतीश राणा हैं। अगर मौजूदा फॉर्म की बात करें तो, ओपन करने वाले खिलाड़ियों की दौड़ में पृथ्वी शॉ सबसे आगे हैं। पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 14 के सीज़न में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। श्रीलंका के खिलाफ भारत की ओर से शिखर धवन के साथ पृथ्वी शॉ ओपन करते नज़र आ सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव आ सकते हैं नंबर तीन पर
शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के बाद टीम की तरफ से नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव दिखाई दे सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरिज में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन शानदार रहा था। इंग्लेंड दौरे पर भी सूर्यकुमार यादव को नंबर तीन पर ही भेजा गया था, जहां उन्होंने अपनी बॉलबाजी का जादू दिखाया था।

यह हो सकता है बाकी खिलाड़ियों का बैटिंग आर्डर
नंबर चार की बात करें तो मनीष पांडे चौथे नंबर पर खेलते देखे जा सकते हैं। पांडे बहुत समय पहले से ही भारतीय टीम की तरफ से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी भागीदारी निभा रहें हैं। हालांकि वे टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं। अब श्रीलंका में होने वाली सीरिज के लिए पांडे को प्लेइंग 11 में चौथे नंबर पर खेलते देखा जा सकता है। ईशान किशन या संजू सैमसन में से कोई एक पांचवें नंबर पर खेल सकता है। इसके बाद छठवे नंबर पर हार्दिक पंड्या और सातवें पर क्रुणाल पंड्या नजर आएंगे।

कौन करेगा विकेटकीपिंग…?
श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम में विकेट कीपिंग के लिए दो खिलाड़ी हैं, जिनका चयन टीम मैनजमेंट के लिए परेशानी बन सकती है। टीम में दो विकेटकीपर ईशान किशन और संजू सैमसन हैं। दोनों ही खिलाड़ियों का काफी अच्छा प्रद्रशन रहा है। टीम मैनेजमेंट अगर बल्लेबाज़ी को ध्यान में रखते हुए विकेटकीपर का चयन करता है तो प्लेइंग 11 में ईशान किशन को मौका मिल सकता है। मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में ईशान किशन ने अपना डेब्यू किया था साथ ही उनकी बल्लेबाज़ी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।

गेंदबाजी में इन्हें मिल सकता है मौका
भारत की ओर से श्रीलंका के खिलाफ चार गेंदबाज गेंदबाज़ी करेंगे। जिनमे दो पेसर और दो स्पिन गेंदबाज रहेंगे। पांच बल्लेबाज़ और दो ऑलराउंडर खिलाड़ियों के बाद प्लेइंग 11 में चार गेंदबाज रहेंगे। गेंदबाजों की सूची में भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, और दीपक चाहर शामिल हैं। प्लेइंग 11 में एक पेसर भुवनेश्वर कुमार, और दो स्पिनर कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल जैसे तीन गेंदबाजों का होना तय है। वहीं दुसरे पेसर की दौड़ में दो नवदीप सैनी और दीपक चाहर में से किसी एक गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में देखा जा सकता है।

दोनों टीमें इस प्रकार है
भारत:
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना।