भारत-पाकिस्तान का लाइव मैच प्रदेश की सबसे बड़ी स्क्रीन पर देखेंगे भोपाली, शहर में इन जगहों पर लगाई गई है स्क्रीन

भोपाल, मध्य केसरी डेस्क। विश्व के सबसे चीर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान (India And Pakistan) के बीच T-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) का मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाना है। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की बात हो, तो क्रिकेट का जुनून सिर चढ़कर बोलता है। राजधानी भोपाल (Bhopal) भी भारत-पाकिस्तान मैच का हाई-वोल्टेज क्रिकेट मैच का रोमांच देखने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई है। पर्यटन विकास की इकाई होटल लेक व्यू रेसीडेंसी (Hotel Lake View Residency) परिसर में स्थित ड्राइव इन सिनेमा में इस मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा। वहीं टीटी नगर स्टेडियम, होटल और क्लब में भी बड़ी स्क्रीन मैच दिखाया जाएगा। इसको लेकर लोगों ने पहले से ही कई जगहों पर आगे वाली सीट भी बुक करदी है।

भोजपुर क्लब में भी स्क्रीन
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच हमेशा से रोमांचक और तनाव देने वाले होते है। दोनों देश के बीच होने वाले मैच को लेकर लोगों में एक अलग ही जुनून देखने को मिलता है। इसलिए होटल, क्लब और अन्य सार्वजनिक जगहों पर मैच देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। वहीं भोपाल के भोजपुर क्लब में भी मैच का लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर के द्वारा किया जाएगा।

प्रदेश की सबसे बड़ी स्क्रीन पर देखेंगे मैच
होटल लेक व्यू रेसिडेंसी में रविवार को शाम 7:00 बजे से भारत और पाकिस्तान के बीच ICC T-20 World Cup 2021 का हाई वोल्टेज मैच का प्रसारण किया जाएगा। इसको लेकर यहां तैयारियां की जा रही है। मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट 70X30 की स्क्रीन पर दिखाया जाएगा, जो प्रदेश की सबसे बड़ी स्क्रीन है। लइमिटेड जगह के कारण ड्राइव-इन की टिकिट विंडो पर टिकट की प्री-बुकिंग की सुविधा भी रखी गई है। वहीं हर चौके-छक्के पर मियूजिक भी बजेगा। वहीं ड्राइव-इन में फूड कोर्ट से क्रिकेट लवर्स मनपसंद फूड भी आर्डर कर सकेंगे, जो कि उनकी कार में सर्व किया जाएगा।

करवा चौथ स्पेशल
करवा चौथ को देखते हुए ड्राइव-इन परिसर में एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है। इस नाम 'करवा चौथ सेल्फी पॉइन्ट' दिया गया है। परिसर में 80 गाड़ियां पार्क हो सकेगी, इसके अलावा टू व्हीलर से आने वाले दर्शकों के लिए भी अलग से 50 आरामदायक कुर्सियों का अरेंजमेंट किया गया है। यहां हाई क्वालिटी वाले 4 बूफरर और करीबन 50 स्पीकर्स इंस्टाल किए गए है।