खिलाड़ी लगातार हो रहे कोरोना के शिकार, बीच टूर्नामेंट में IPL हुआ सस्पेंड

नई दिल्ली, मध्य केसरी डेस्क। दो दिनों में कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के चलते IPL का 14वां सीजन बीच मे ही टाल दिया गया है। मंगलवार को BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते IPL टूर्नामेंट को फिलहाल सस्पेंड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे देखा जाएगा कि टूर्नामेंट को पूरा करवाया जा सकता है या नहीं। उनके इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहें है की कोरोना से स्थिति ठीक होने के बाद बचे हुए मैच री-शेड्यूल किए जा सकते है।

दरअसल बीते दो दिनों 3 टीमों के 7 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है। इसमें 4 खिलाड़ी, 1 कोच और 2 अन्य स्टाफ शामिल है। सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिसके चलते कल KKR और RCB के बीच होने वाले मैच को स्थगित कर दिया गया था। वहीं कल चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच एल. बालाजी और दो अन्य स्टाफ भी पॉजिटिव आए थे। वहीं आज दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज अमित मिश्रा और सनराइजर्स हैदराबाद के विकिटकीपर और बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भी संक्रमित पाए गए है। जिसके बाद BCCI ने IPL को बीच में ही सस्पेंड करने का फैसला किया है।

यह हो चुके है अब तक पॉजिटिव
कोलकाता नाइट राइडर्स से वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, नीतीश राणा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से देवदत्त पडिक्कल। दिल्ली कैपिटल्स से अक्षर पटेल, एनरिच नोर्खिया, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा। सनराइजर्स हैदराबाद से रिद्धिमान साहा। चेन्नई सुपर किंग्स से गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी।

BCCI को होगा 2 हजार करोड़ का नुकसान
फिलहाल IPL को हालात ठीक होने तक के लिए टाल दिया गया है। अगर टूर्नामेंट पूरी तरह से रद्द हो जाता है तो इसमी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को 2 हजार करोड़ रुपयों का नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बाद बाद इस साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी खतरा मंडराने लगा है। भारत में अगर कोरोना की स्थिति ऐसी ही रही तो विश्व कप की मेजबानी भी उससे छीनी जा सकती। BCCI को इससे भी करोड़ो रुपयों का नुकसान होगा।