Tokyo Olympics: मीराबाई चानू ने पहले ही दिन वेटलिफ्टिंग में भारत को दिलवाया सिल्वर मेडल

नई दिल्ली, मध्य केसरी डेस्क। Mirabai Chanu Snatches Silver In Olympic : भारतीय खेल इतिहास में 24 जुलाई 2021 का दिन कभी नहीं भुला जाएगा। ऐसा वक्त जब पूरे देश में कोरोना से कोहराम मचा हुआ है, ऐसे मुश्किल दौर में भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू आज शनिवार को इतिहास रचते हुए भारत को ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल दिलवाया। मीराबाई ने क्लीन एवं जर्क में 115 किलोग्राम और स्नैच में 87 किलोग्राम से कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। सिल्वर जीतकर टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने देश का खाता भी खोला है। आम से लेकर खास हर कोई भारत की इस बेटी को बधाई दे रहा है।

चीन की होऊ झिऊई ने कुल 210 किलोग्राम उठा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इंडोनेशिया की ऐसाह विंडी कांटिका ने कुल 194 किलोग्राम वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल आपने नाम किया। मीराबाई चानू ने इतिहास रचते हुए वेटलिफ्टिंग में भारत का 21 साल का इंतजार खत्म करते हुए 49 किलोग्राम वर्ग में भारत के सिल्वर मेडल जीता है। इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में भारत को वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल दिलाया था। बतादें यह पहली बार है जब ओलंपिक के पहले ही दिन भारत ने पदक जीता हो।

मीरा बाई के इस प्रदर्शन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है और कहा कि, मीराबाई की सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है। उनके शानदार प्रदर्शन से मैं उत्साहित हूं। वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल उन्हें बधाई। मीराबाई ने 2016 रियो ओलंपिक के निराशाजनक प्रदर्शन की भरपाई टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतकर कर ली। देखते ही देखते मीराबाई सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड होने लगी है। हर बड़े प्लेटफॉर्म पर उन्हें सर्च किया जा रहा है। हर कोई उनके बारे में छोटी से छोटी बातें जाने को बेताब हो रहा है।