KKR के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, आज RCB के खिलाफ होने वाला मुकाबला हुआ स्थगित

नई दिल्ली, मध्य केसरी डेस्क। कोरोना ने अब IPL में दस्तक दे दी है। शाहरुख खान की कोलकत्ता नाइट राइडर्स KKR के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोरोना से संक्रमित हो गए है। ऐसे में आज शाम 7:30 बजे से कोलकत्ता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होना वाले मैच को स्थगित कर दिया गया है। अब यह मुकाबला 30 मई को टूर्नामेंट खत्म होने से पहले किसी भी अन्य दिन खेला जाएगा।

आखरी मुकाबला दिल्ली से खेला था
30 वर्षीय वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है। टीम के अन्य खिलाड़िय स्वस्थ है सब की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दोनों खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद टूर्नामेंट में घबराहट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। कोलकाता ने अपना आखरी मुकाबला दिल्ली के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था। अब दिल्ली के खिलाड़ियों का भी कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। पॉजिटिव आए वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर के सम्पर्क में आए खिलाड़ियों की एप के माध्यम से पहचान की जाएगी।

RT-PCR रिपोर्ट का इंतजार
दरअसल, वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर रेपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए है, लेकिन RT-PCR रिपोर्ट अभी नहीं आए है। शात्म को मैच से पहले यह रिपोर्ट आना मुश्किल है। इसलिए शाम को होने वाले KKR और RCB के मैच को स्थगित कर दिया गया है।

कंधे का स्कैन करवाने गए थे वरुण
गुरुवार को खेले गए मुकाबले के बाद वरुण चक्रवर्ती कंधे के स्कैन के लिए अस्पताल गए थे। यहां उनका कोरोना टेस्ट भी भी हुआ और वो पॉजिटिव आ गए। मौजूदा सत्र में वरुण से KKR के लिए अभी तक सारे मैच खेले है और 7 विकिटों के साथ वें टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है।

पहले भी हुए है खिलाड़ी संक्रमित
बतादें IPL की शुरुआत से पहले भी कुछ खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। जिसमें देवदत्त पद्दीकल और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी शामिल थे। बीच IPL में किसी खिलाड़ी या अन्य स्टाफ के पॉजिटिव होने का यह पहला मामला है।