आज से शुरू होगा वर्ल्डकप का रोमांच, सुपर-12 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच

दुबई, मध्य केसरी डेस्क। T-20 World Cup का आज से रोमांच शुरू होने जा रहा है। आज से Super-12 के मुकाबले शुरू हो रहे है। ग्रुप-1 का पहला मैच आज साउथ अफ्रीका (South Africa) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच अबु धाबी (Abu Dhabi) में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीम अभी तक एक बार भी T-20 का खिताब नहीं जीत पाई है।

बतादें, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज ग्रुप-1 के अन्य टीम है। श्रीलंका इसमें छठी टीम हो सकती है। ग्रुप की 6 टीमों में से टॉप 2 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। इसलिए आज होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

पिच और कंडीशन
यह मैच दिन में खेला जाना है। लिहाज दोनों टीमों को धूप और तेज गर्मी से जूझना होगा। अबू धाबी में अधिकतम तापमान 33℃ तक जा सकता है। अबूधाबी में इस वर्ल्ड कप के 4 क्वालिफायर मुकाबले हुए है, जिसमे तीन बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। वहीं अगर यहां हुए अभी T-20 मुकाबलों की बात करें तो पहले बैटिंग करने वाली टीम अधिक मैच जीती है।

इस रणनीति के साथ उतर सकती है दोनों टीमें

  1. ऑस्ट्रलियाई कप्तान एरोन फिंच स्पष्ट कर चुके है कि वो 7 बल्लेबाज और 4 स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ मैच में उतरेंगे। मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। जिसका मतलब है कि जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन और पैट कमिंस में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
  2. उधर ऑस्ट्रेलियाई चुनौती को ध्यान में रखते हुए साउथ अफ्रीका अपने प्लेइंग इलेवन में 2 सिपिंरों को शामिल कर सकती है। ऐसे में केशव महाराज और तबरेज शम्सी दोनों ही खेलते हुए दिख सकते हैं।

रबाडा का शानदार रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ शानदार है। ऐसे में इस मैच में मैक्सवेल के खिलाफ रबाडा का इस्तेमाल काफी अच्छे से किया जाएगा। t-20 में रबाडा ने मैक्सवेल के खिलाफ 27 गेंदें फेंकी है और 3 बार आउट किया है। 2019 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में रबाडा ने मैक्सवेल को बाउंसर पर आउट किया था।

वार्मअप के आधार पर साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी
T-20 में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक सिर्फ एक ही मैच हुआ है, आज होने वाला मैच दूसरा होगा। साल 2012 दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। हालांकि सुपर-12 के मुकाबले शुरू होने से पहले हुए वार्मअप मैचों के प्रदर्शन को देखा जाए तो साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी दिख रहा है। टीम के पास 2 क्वालिटी स्पिनिर है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ हुए वार्मअप मैच में बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।