एमपी में चुनाव नहीं, पंचायत सदस्य और सरपंचों का बढ़ा कार्यकाल

@VASU CHOUREY

भोपाल। प्रदेश में लगातार फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण प्रदेश में सभी तरीके की राजनीतिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं। राज्य में जिला पंचायत सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है लेकिन फिलहाल चुनाव नहीं हो पा रहे हैं। इसी बीच एक जन प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज  सिंह चौहान से मुलाकात की और पंचायत सदस्यों के कार्यकाल को बढ़ाने की मांग की है, जिस पर सीएम शिवराज ने भी अपनी सहमति जाहिर कर दी है। एमपी में अब जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष के साथ ग्राम पंचायत सरपंचों का कार्यकाल भी बढ़ाया जा रहा है।

पंचायत सदस्य जनता और सरकार के बीच सेतू
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष और तमाम जनप्रतिनिधि प्रशासन और जनता के बीच में सेतू का काम करते हैं। इसलिए इनकी कोरोना संकट की घड़ी में काफी आवश्यकता है। जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी के साथ जनता को जागरुक करना, दवाइयां पहुंचाना, लॉक डाउन के पालन में मदद करने जैसे कामों को पूरी निष्ठा के साथ करना चाहिए।

20 के बाद शुरू होगी आर्थिक गतिविधियां
सीएम शिवराज ने कहा कि 20 अप्रेल से कुछ छूट लॉक डाउन में दी जाएगी उसके मद्देनजर इन जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी और महत्वपूर्ण हो जाती है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि छोटे निर्माण कार्य शुरू हो सके ताकि अर्थव्यवस्था को भी गति मिले। वहीं ग्रामीण जन प्रतिनिधि अपने गांव में सभी मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करें इसलिए इनका कार्यकाल बढ़ाया जाना काफी महत्वपूर्ण है। मजदूरों और गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए 20 अप्रैल के बाद मनरेगा शुरू करने की भी तैयारी सरकार कर रही है।