जानिए 33 साल के रोहित शर्मा के 33 रिकॉर्ड...

Rahul Garhwal 
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और उप-कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं । क्रिकेट की दुनिया में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था । रोहित शर्मा ने 20 साल की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था । रोहित ने 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था । 13 साल के क्रिकेट करियर में रोहित ने अब तक कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं ।

रोहित को बचपन से था क्रिकेट का शौक
रोहित शर्मा को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था । वह कभी भी भारत के किसी भी मैच को देखना नहीं भूलते थे । इंडिया के मैच के दिन रोहित टीवी से चिपके रहते थे । रोहित शर्मा गली क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी थे, इसलिए उनके दोस्त उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए हमेशा बुलाते थे । रोहित शर्मा अपनी कॉलोनी में खिड़कियों के कांच तोड़ने के लिए जाने जाते थे । एक बार तो किसी ने कांच तोड़ने पर रोहित की शिकायत पुलिस से कर दी थी।

1999 में अंकल के पैसों से ज्वॉइन किया क्रिकेट कैंप
रोहित शर्मा के घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए वह अपने अंकल के साथ बोरीवली में रहते थे । 1999 में रोहित ने अपने अंकल के पैसों से क्रिकेट कैंप ज्वॉइन किया, जहां उन्होंने बतौर गेंदबाज क्रिकेट खेलना शुरू किया । रोहित ऑफ स्पिनर बनना चाहते थे । रोहित हमेशा गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते थे, बल्लेबाजी कभी-कभी ही करते थे ।

2005 में अंगुली टूटी और बल्लेबाज बन गए रोहित
रोहित शर्मा पहले गेंदबाज बनना चाहते थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था । 2005 में श्रीलंका की जूनियर टीम भारत दौरे पर थी । एक वनडे में गेंदबाजी करते वक्त चोट लगने से रोहित शर्मा के दाएं हाथ की अंगुली टूट गई । अंगुली टूटने से रोहित ने गेंदबाजी करना छोड़ दिया और बल्लेबाजी करने लगे ।

2013 में धोनी ने बदली रोहित की किस्मत
2007 में क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले रोहित शर्मा पहले मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे । रोहित 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन 2011 की वनडे विश्व कप टीम में रोहित शर्मा का सलेक्शन नहीं हुआ और वह अपने रास्ते से थोड़े से भटक गए । 2013 में रोहित शर्मा को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ओपनिंग करने की जिम्मेदारी दी और उसके बाद रोहित ने पीछे मुड़कर नहीं देखा ।

108 वनडे खेलने के बाद खेला पहला टेस्ट
रोहित शर्मा के टेस्ट करियर की शुरुआत काफी देरी से हुई । रोहित ने नवंबर 2013 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया । उन्होंने अपने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में 177 रन की पारी खेली । रोहित ने अपने दूसरे टेस्ट में वानखेड़े स्टेडियम में नाबाद 111 रन बनाए । रोहित ने जब पहला टेस्ट मैच खेला, तब तक वह 108 वनडे खेल चुके थे ।

224 वनडे, 108 टी-20, 32 टेस्ट और कई रिकॉर्ड 
टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने अब तक 224 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 हजार 115 रन बनाए हैं । रोहित वनडे में अब तक 29 शतक और 43 अर्द्धशतक लगा चुके हैं, इसमें 3 दोहरे शतक भी शामिल हैं । रोहित ने अब तक 108 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 हजार 773 रन बनाए हैं । रोहित ने टी-20 में अब तक 4 शतक और 21 अर्द्धशतक लगाए हैं । रोहित ने अब तक 32 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 हजार 141 रन बनाए हैं । रोहित ने टेस्ट में अब तक 6 शतक और 10 अर्द्धशतक लगाए हैं । 

रोहित ने मुंबई को 4 बार बनाया IPL चैंपियन
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 4 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है । 2013 में रोहित शर्मा पहली बार मुंबई की टीम के कप्तान बने थे और खिताब जीता था । 2013 के बाद 2015, 2017 और 2019 में भी रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल चैंपियन बनाया था ।

33 साल के हिटमैन रोहित शर्मा के 33 रिकॉर्ड
  1. वनडे में 3 दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज ।
  2. वनडे में सबसे बड़ी पारी 264 रन ।
  3. विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक (6) लगाने वाले बल्लेबाज ।
  4. विश्व कप में 4 बार 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब ।
  5. टी-20 में सबसे तेज शतक (35 गेंद) का रिकॉर्ड ।
  6. इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय ।
  7. एक कैलेंडर ईयर (2019) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ।
  8. एक कैलेंडर ईयर (2019) में 10 शतक लगाने वाले बल्लेबाज ।
  9. एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, लगातार 3 साल (2017, 2018, 2019) लगाए सबसे ज्यादा छक्के । 
  10. आठ बार 150 या 150+ रन बनाने वाले बल्लेबाज ।
  11. सबसे तेज 7 हजार वनडे रन पूरे करने वाले ओपनर ।
  12. टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय ।
  13. टी-20 में 4 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज ।
  14. बतौर कप्तान टी-20 शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय ।
  15. भारत की ओर से टी-20 में बेस्ट स्कोर (118 रन) ।
  16. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने का रिकॉर्ड । 
  17. टी-20 में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ।
  18. एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा चौके (33) लगाने वाले बल्लेबाज ।
  19. इंटरनेशनल मैच में दो बार लगातार 4 छक्के लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज ।
  20. वनडे में सबसे ज्यादा गेंद (173) खेलने का रिकॉर्ड ।
  21. बतौर ओपनर टेस्ट, वनडे और टी-20 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय ।
  22. वनडे में चौके और छक्कों से सबसे ज्यादा रन (186) बनाने का रिकॉर्ड ।
  23. इंग्लैंड में लगातार 3 वनडे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज ।
  24. पहली टेस्ट सीरीज में 'मैन ऑफ द सीरीज' जीतने का रिकॉर्ड ।
  25. डेब्यू टेस्ट में शतक (177) लगाने का रिकॉर्ड ।
  26. पहले दो टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय ।
  27. एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले छठवें भारतीय ।
  28. बतौर ओपनर पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज ।
  29. एक टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्कों (13) का रिकॉर्ड ।
  30. एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्कों (19) का रिकॉर्ड ।
  31. टेस्ट और वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज ।
  32. चार बार आईपीएल का खिताब जीतने वाले एकमात्र कप्तान ।
  33. आईपीएल में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड