दिग्गज गेंदबाज ने 8 मई 2004 को तोड़ा था वर्ल्ड रिकॉर्ड


Rahul Garhwal

कलाई के जादूगर कहे जाने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने 16 साल पहले आज ही के दिन वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था। 8 मई 2004 को मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 521 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श के 519 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।


सबसे तेज मुरलीधरन

मुथैया मुरलीधरन ने 520 विकेट सिर्फ 89 टेस्ट में चटकाए थे,वहीं कर्टनी वॉल्श को इतने ही विकेट लेने के लिए 132 टेस्ट खेलने पड़े थे। 2004 में ही मुरली के कंधे में चोट लगी और टेस्ट विकेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न उनसे आगे निकल गए,लेकिन मुरली ने वापसी के बाद वॉर्न को पछाड़ दिया।


टेस्ट और वनडे के बादशाह मुरली

कलाई के जादूगर मुरली के नाम टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। मुरली ने 130 टेस्ट में 800 विकेट और 350 वनडे में 534 विकेट लिए हैं। टेस्ट करियर में मुरलीधरन की इकॉनमी 2.48 और वनडे करियर में 3.93 रही। टी-20 में मुरली के नाम 13 विकेट हैं।


अपने बॉलिंग एक्शन को लेकर विवादों में रहे मुरली

अपने अनोखे गेंदबाजी एक्शन को लेकर मुथैया मुरलीधरन विवादों में रहे। 1996 और 1999 में मुरली के बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठाए गए,जिसे बाद में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने हरी झंडी दे दी थी। मुरलीधन के एक्शन पर 2004 में भी सवाल उठे जब उन्होंने 'दूसरा' गेंद डालनी शुरू की। 'दूसरा' गेंद डालते वक्त मुरली की कोहनी 9 डिग्री तक मुड़ी हुई पाई गई,जबकि उस समय स्पिनरों के लिए कोहनी मोड़ने का नियम 5 डिग्री था। आईसीसी ने यह माना कि 'दूसरा' गेंद करते वक्त कोहनी 9 डिग्री से भी ज्यादा मुड़ती है, अब तो अत्याधुनिक क्रिकेट में 15 डिग्री तक कोहनी मोड़ने का नियम बना दिया गया है।


इतिहास रचकर मुरली ने क्रिकेट को कहा अलविदा

28 अगस्त 1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने वाले मुरलीधरन ने अपना आखिरी टेस्ट 18 जुलाई 2010 को भारत के खिलाफ खेला। भारत के खिलाफ मुथैया मुरलीधरन ने अपने करियर का 800वां टेस्ट विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया। मुरली ने 12 अगस्त 1993 को भारत के खिलाफ अपना पहला वनडे खेला था, जबकि 3 फरवरी 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का आखिरी वनडे खेला।


मुथैया के मैजिक रिकॉर्ड 

* अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1 हजार 347 विकेट।

* टेस्ट में 800, वनडे में 534 और टी-20 में 13 विकेट।

* टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा विकेट।

* टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट।

* वनडे में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज।

* लगातार 1 हजार 711 दिनों तक आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज।

* टेस्ट में सबसे ज्यादा 22 बार 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज।

* टेस्ट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड।

* 5 देशों के खिलाफ एक पारी में 7 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड।

* टेस्ट खेलने वाले सभी देशों के खिलाफ 50 या इससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड।