शेयर बाजार में लगातार छठे सत्र में तेजी का सिलसिला जारी,इतने अंको तक उछला निफ़्टी

मुंबई, मध्य केसरी डेस्क (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजार में सोमवार को लगातार छठे सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स बीते सत्र से 617.14 अंकों यानी 1.22 फीसदी की तेजी के साथ 51,348.77 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान सेंसेक्स 51,500 के ऊपर तक उछला। इसी प्रकार, निफ्टी बीते सत्र से 191.55 अंकों यानी 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 15,115.80 पर बंद हुआ जबकि कारोबार के दौरान निफ्टी 15,150 के ऊपर तक उछला। दोनों प्रमुख सूचकांकों ने नई बुलंदियों को छुआ।

विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना रहा। ऑटो व धातु सेक्टरों में जोरदार लिवाली रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 415.04 अंकों की बढ़त के साथ 51,146.67 पर खुला और रिकॉर्ड ऊंचाई 51,523.38 तक उछला जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 51,146.67 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 140.05 अंकों की तेजी के साथ 15,064.30 पर खुला और 15,159.90 तक उछला जोकि इसका ऐतिहासिक ऊंचा स्तर है। दिनभर कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 15,041.05 रहा। हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 292.13 अंकों यानी 1.50 फीसदी की तेजी के साथ 19,705.30 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप सूचकांक भी 292.65 अंकों यानी 1.53 फीसदी की तेजी इके साथ 19,388.71 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयरों में तेजी रही, जबकि पांच शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एमएंडएम (7.23 फीसदी), बजाज फिनसर्व (3.24 फीसदी), भारती एयरटेल (2.77 फीसदी), पावरग्रिड (2.61 फीसदी) और इन्फोसिस (2.52 फीसदी) शामिल रहे। सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में हिंदुस्तान यूनीलीवर (1.43 फीसदी), कोटक बैंक (1.32 फीसदी), बजाज फाइनेंस (0.70 फीसदी), आईटीसी (0.49 फीसदी) और सनफार्मा (0.02 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ एफएमसीजी सेक्टर का सूचकांक (0.53 फीसदी) गिरावट के साथ बंद हुआ बाकी 18 सेक्टरों में तेजी रही जिनमें से सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में ऑटो (3.07 फीसदी), धातु (3.00 फीसदी), औद्योगिक (2.56 फीसदी), टेलीकॉम (2.19 फीसदी) और युटिलिटीज (2.11 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई पर कुल 3,532 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,846 में तेजी रही जबकि 1,460 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सत्र के आखिर में 226 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

--आईएएनएस

पीएमजे/एएनएम