बाजार में बीते छह सत्रों से जारी तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 19.69 अंक फिसलकर इतने अंको पर ठहरा

मुंबई,मध्य केसरी डेस्क (आईएएनएस)। ऑटो, आईटी, धातु और फार्मा सेक्टरों में बिकवाली के चलते देश के शेयर बाजार की तेजी पर मंगलावार को लगाम लग गई। घरेलू शेयर बाजार में बीते छह सत्रों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया। हालांकि सेंसेक्स 51,300 के ऊपर बंद हुआ और निफ्टी भी 15,100 के ऊपर ठहरा। दोनों प्रमुख संवेदी सूचकांक तकरीबन सपाट बंद हुए।

सेंसेक्स बीते सत्र से महज 19.69 अंक फिसलकर 51,329.08 पर ठहरा, जबकि कारोबार के दौरान 51,835.86 तक उछला, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। इसी प्रकार, निफ्टी सिर्फ 6.50 अंक फिसलकर 15,109.30 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई 15,257.10 तक चढ़ा। ऑटो, आईटी, रियल्टी, धातु और हेल्थकेयर सेक्टरों में बिकवाली का दबाव रहा, जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और टेलीकॉम सेक्टरों में लिवाली रही।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 135.46 अंकों की बढ़त के साथ 51,484.23 पर खुला और 51,835.86 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार कारोबार के दौरान 51,193.93 तक फिसला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 48.35 अंकों की तेजी के साथ 15,164.15 पर खुला और 15,257.10 तक उछला, जबकि कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 15,064.30 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 35.39 अंकों यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 19,669.91 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप सूचकांक भी 49.94 अंकों यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 19,338.77 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 16 शेयरों गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एशियन पेंट (3.70 फीसदी), ओएनजीसी (1.30 फीसदी), टाइटन (1.23 फीसदी), एलएंडटी (0.91 फीसदी) और एक्सिस बैंक (0.86 फीसदी) शामिल रहे।

सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एमएंडएम (3.62 फीसदी), बजाज फाइनेंस (1.83 फीसदी), आईटीसी (1.76 फीसदी), सनफार्मा (1.73 फीसदी) और बजाज ऑटो (1.69 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ कंज्मयूर ड्यूरेबल्स सेक्टर का सूचकांक एक फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि ऑटो सेक्टर के सूचकांक में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही।

बीएसई पर कुल 3,477 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,435 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1,841 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में 201 शेयर सपाट बंद हुए बाजार के जानकार बताते हैं कि ऑटो, फार्मा और धातु सेक्टरों में बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार में लगातार छह दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया, जबकि विदेशी बाजरों के संकेत सकारात्मक रहे।

--आईएएनएस

पीएमजे/एएनएम