रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला देश का शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार इतने के पार

मुंबई,मध्य केसरी डेस्क (आईएएनएस)। देश का शेयर बाजार सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला और सेंसेक्स पहली बार 52,000 के पार चला गया। निफ्टी भी 15,300 के करीब पहुंच गया। सेंसेक्स 363.45 अंकों की तेजी के साथ 51,907.75 पर खुला और 52,036.14 तक उछला जबकि निफ्टी 107 अंकों की तेजी के साथ खुलने के बाद 15,297.10 तक चढ़ा।

मजबूत विदेशी संकेतों से घरेलू शेयर बाजार आरंभिक कारोबार के दौरान गुलजार रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने नई बुलंदियों को छुआ। सेंसेक्स सुबह 9.23 बजे बीते सत्र से 478.27 अंकों यानी 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 52,022.57 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 128.30 अंकों यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 15,291.60 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 363.45 अंकों की तेजी के साथ 51,907.75 पर खुला और 52,036.14 तक उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 51,886.46 रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 107 अंकों की बढ़त के साथ 15,270.30 पर खुला और 15,297.10 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 15,243.40 रहा।

जानकार बताते हैं कि विदेशी बाजारों से मजबूत संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है।

--आईएएनएस

पीएमजे-एसकेपी