शेयर बाजार में दो सत्रों की नरमी के बाद लौटी तेजी, सेंसेक्स 222.13 अंक बढ़कर बंद

मुंबई,मध्य केसरी डेस्क (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजार में लगातार दो सत्रों की नरमी के बाद गुरुवार को तेजी लौटी। सेंसेक्स बीते सत्र से 222.13 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 51,531.52 पर बंद हुआ और निफ्टी 66.80 अंकों यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 15,173.30 पर ठहरा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 143.55 अंकों की कमजोरी के साथ 51,165.84 पर खुला और 51,157.31 तक फिसला लेकिन दिनभर के कारोबार के दौरान 51,592.45 तक चढ़ा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 33.25 अंकों की कमजोरी के साथ 15,073.25 पर खुला और 15,065.40 तक गिरा लेकिन कारोबार के दौरान 15,188.50 तक उछला। बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 88.35 अंकों यानी 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 19,898.48 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक भी 205.94 अंकों यानी 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 19,626.01 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 14 शेयरों गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में रिलायंस (4.07 फीसदी), सनफार्मा (2.62 फीसदी), बजाज फाइनेंस (1.60 फीसदी), पावरग्रिड (1.59 फीसदी) और नेस्ले (1.45 फीसदी) शामिल रहे। सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में टाइटन (2.50 फीसदी), एलएंडटी(1.43 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.70 फीसदी), आईटीसी (0.53 फीसदी) और ओएनजीसी (0.50 फीसदी) शामिल रहे।

एनर्जी और तेल व गैस सेक्टरों के शेयरों में जोरदार लिवाली रही। इसके अलावा, धातु और टेलीकॉम समेत कुछ अन्य सेक्टरों में आई लिवाली से शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना रहा। बीएसई पर कुल 3,417 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,825 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1,435 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में 157 शेयर सपाट बंद हुए।

--आईएएनएस

पीएमजे/एएनएम