आम बजट से पहले शेयर बाजार को लगे पंख, सेंसेक्स इतने अंकों से ज्यादा की उछाल पर

मुंबई,मध्य केसरी डेस्क। देश की वित्त मंत्री (Finance Minister Of India) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) आज लोकसभा (Loksabha) में आम बजट पेश (Presenting Budget) कर रही है। लेकिन बजट पेश होने से पहले देश के शेयर बाजार (Share Market) में जबरदस्त तेजी (Growth) देखने को मिल रही है। पिछले छह सत्रों (Last Six Sessions) से जारी गिरावट (Down Fall) पर ब्रेक (Break) लगा और सेंसेक्स (Sensex) 490 अंकों से ज्यादा की उछाल (Height) के साथ 46,700 के उपर चला गया और निफ्टी (Nifty) भी 100 अंकों (Points) से ज्यादा की तेजी के साथ 13,750 के करीब कारोबार (Business) कर रहा था। सेंसेक्स सुबह 9.21 बजे पिछले सत्र से 260.72 अंकों यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 46,546.49 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 115.30 अंकों यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 13,749.90 पर बना हुआ था।

यह भी पढ़ें : SI और Constalbe भर्ती को लेकर सरकार का बड़ा फैसला 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) के 30 शेयरों (Shares) पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Key Sensory Index SENSEX) पिछले सत्र से 332.18 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 46,617.95 पर खुला और 46,777.56 तक उछला जबकि निचला स्तर (Lowest Level) इस दौरान 45,543.25 रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी (Key Sensory Index Nifty) भी पिछले सत्र से 124 अंकों की तेजी साथ 13,758.60 पर खुला और 13,773.80 तक उछला जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 13,696.10 रहा।

यह भी पढ़ें : दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या इतने लाख के पार

कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की मार से चरमराई आर्थिक गतिविधयों (Economic Activities) को इस बजट के जरिए तेज करने की कोशिश होगी जिससे देश की आर्थिक विकास (Country's Economy Development) को रफ्तार दिया जा सके। कोरोना महामारी के संकट के बाद का यह पहला बजट है। इसलिए कोविड-19 के संकट से बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था (Economy) को पटरी पर लाने वाले इस बजट से आम जनता से लेकर कॉरपोरेट (Corporate) तक की उम्मीदें जुड़ी होंगी।

यह भी पढ़ें : नवाज शरीफ को लेकर हुआ बड़ा खुलासा