अगले सप्ताह आम बजट और आरबीआई के फैसले से तय होगी शेयर बाजार की चाल

मुंबई, मध्य केसरी डेस्क। देश के शेयर बाजार (Share Market) की चाल अगले सप्ताह (Next Week) आम बजट (Budget) की घोषणाओं (Announcement) से तय होगी और निवेशकों (Investors) की निगाहें सप्ताह के आखिर में भारतीय रिजर्व बैंक (Bharatiya Reserve Bank) के फैसले पर भी टिकी रहेंगी।

यह भी पढ़ें : कैसा रहेगा आप का फरवरी का पहला सप्ताह, जानिए राशिफल

अगले वित्त वर्ष (Next Financial Year) 2021-22 का आम बजट सोमवार (Monday) को संसद (Parliament) में पेश होगा। कोरोना काल (Corona Era) में देश की आर्थिक सेहत (Financial Health) खराब होने के बाद तीव्र सुधार (Rapid Improvement) के संकेत (Indication) मिलने लगे हैं और आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) में अगले वित्त वर्ष के दौरान देश की आर्थिक विकास (Economic Growth) दर 11 फीसदी से ज्यादा रहने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि आर्थिक सर्वेक्षण के इस अनुमान के बाद भी बीते सप्ताह बाजार में गिरावट (Downfall In Market) रही।

यह भी पढ़ें : अपने ही डाइट प्लान को धोखा दे रही दिशा पटानी, इंस्टाग्राम पर डाल पोस्ट

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Key Sensory Index Sensex) शुक्रवार को पिछले सप्ताह के मुकाबले 2,592.77 अंकों यानी 5.30 फीसदी की गिरावट के साथ 46,285.77 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी पिछले सप्ताह के मुकाबले 737.30 अंकों यानी 5.13 फीसदी की गिरावट के साथ 13,634.60 पर बंद हुआ। इस महीने ऐतिहासिक उंचाई (Historical Hight) को छूने के बाद सेंसेक्स करीब 4,000 अंक टूटा है जबकि निफ्टी में 1,000 अंकों की गिरावट आई है। आम बजट से पहले बाजार (Market) में मुनाफावसूली (Profit Booking) हावी होने के कारण बिकवाली (Sell Off) का भारी दबाव रहा और अब बजट की घोषणाओं से बाजार की दिशा तय होगी।

यह भी पढ़ें : विश्व में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 10.25 करोड़ के पार, पढ़िए सभी देशों में कोरोना की स्थिति

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) सोमवार को अगले वित्त वर्ष (Next Financial Year) का आम बजट लोकसभा संसद (Loksabha Parliament) में पेश करेंगी। निवेशक पहले से ही बजट के इंतजार (Waiting) के मूड में हैं क्योंकि कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के संकट के बाद यह पहला बजट है और बताया जा रहा है कि यह बजट आर्थिक सुधार की बयार लाने की दिशा में गेम चेंजर (Game Changer) साबित होगा।

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में कोरोना मचा रहा है भारी तबाही 

कारोबारी (Business Man) सप्ताह के आखिर (End Of Week) में शुक्रवार को आरबीआई (RBI) की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक (Bi-monthly Monetary Review Meeting) में लिए जाने वाले फैसले की घोषणा होगी। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति यानी एमपीसी (MPC) की यह चालू वित्त वर्ष की यह आखिरी मौद्रिक समीक्षा बैठक होगी।

इसके अलावा, सप्ताह के दौरान जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों (Key Economic Data), ऑटो कंपनियों (Auto Companies) की बिक्री के आंकड़ों और चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Third Quarter) के वित्तीय नतीजों का भी असर घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा। मार्किट मैन्युफैक्चरिंग (Market Manufacturing) के पीएमआई (PMI) के जनवरी महीने के आंकड़े सोमवार को ही जारी होंगे जबकि सर्विस सेक्टर (Service Sector) के पीएमआई के आंकड़े बुधवार को जारी होंगे। वहीं, एक फरवरी से ही ऑटो कंपनियों की जनवरी महीने की बिक्री के आंकड़े जारी होने लगेंगे। देश के शेयर बाजार की चाल तय करने में घरेलू कारकों (Domestic Factories) के साथ-साथ विदेशी संकेतों (Foreign Signals) की भी अहम भूमिका रहेगी।