ऑस्ट्रेलिया में T20 विश्वकप मुश्किल अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है आईपीएल

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपेक्स काउंसिल के सदस्य अंशुमन गायकवाड़ ने कहा कि इस साल T20 विश्वकप होना मुश्किल लग रहा है। उसकी जगह अक्टूबर-नवंबर में इंडियन प्रीमियर लीग कराया जा सकता है। T20 विश्व कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। जबकि आईपीएल के 13वें सीजन को 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। गायकवाड ने कहा कि मुझे लगता है कि इस साल T20 विश्वकप नहीं हो पाएगा। आईपीएल के बारे में हम अभी कुछ नहीं कह सकते। यह टूर्नामेंट होना है या नहीं होना भारत की परिस्थितियों पर निर्भर करता है। इसके लिए इस साल सिर्फ एक ही विंडो है और वह टी-20 विश्वकप की जगह अक्टूबर-नवंबर है। यदि विश्वकप होता है या फिर चलता है तो उस स्थिति में सिर्फ आईपीएल ही कराया जा सकता है। लेकिन तब भी यह देखना होगा कि उस वक्त भारत के हालात क्या है।
क्रिकेटर्स को खाली मैदान में खेलने की आदत नहीं : गायकवाड
गायकवाड को लगता है कि कोरोना वायरस के बाद में लोगों के लिए एक नई जिंदगी होगी। खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने के लिए मानसिक रूप से मजबूत होना होगा। उन्होंने कहा कि जैसे क्रिकेट अब तक खेला जाता रहा है यह अब ऐसा नहीं रहेगा। अब स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे क्रिकेटर्स को खाली मैदान में खेलने की आदत नहीं है। क्रिकेट के इस नए तरह के खेल को स्वीकार करना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट को दोबारा से शुरू करने के लिए अब हमें दो महीने 4 महीने या उससे भी ज्यादा का समय लग सकता है।