कोरोना का अनोखा मामला आया सामने, एक शख्स 10 महीने तक लगातार रहा कोवीड पॉजिटिव, 43 बार हुआ टेस्ट

मध्य केसरी डेस्क। दुनिया भर में कोरोना ने पिछले साल से हाहाकार मचा रखा है। इसकी रोक थाम के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगभग सभी देशों में शुरू हो चुकी है। अब कोरोना के मामलो में कमी देखने को भी मिल रही है। उधर ब्रिटेन इंग्लैंड से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति तकरीबन 10 महीने तक लगातर कोरोना पॉजीटिव रहा है।

43 बार कराया टेस्ट सभी पॉजीटिव
इस शक्स का नाम डेव स्मिथ है और उम्र 72 साल है। डेव स्मिथ पश्चिमी इंग्लैंड में ब्रिस्टल के रिटायर ड्राइविंग इस्ट्रक्टर हैं, जो की 10 महीनों तक कोरोना के संक्रमण से जूझते रहे। इस दौरान स्मिथ को सात बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। डेव स्मिथ ने बीते 10 महीनों में करीब 43 बार अपना कोरोना टेस्ट करवा चुके थे और सभी टेस्ट के परिणाम पॉजीटिव ही रहे। बता दें की यह अब तक के कोरोना वायरस के लगातार संक्रमित रहने का सबसे लंबा मामला माना जा रहा है।

अंतिम संस्कार की योजना बना ली थी
डेव स्मिथ ने हाल ही में बीबीसी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू कहा कि, मैने अपने अंतिम संस्कार की पुरी योजना बना ली थी। मैने अपने आप को दुनिया से रिटायर घोषित कर लिया था साथ ही परिवार को बुला कर गुडबाय भी कह दिया था।
वहीं डेव की पत्नी का कहना है की यह साल उनके लिए बड़ा कठिन रहा, वो डेव के साथ घर में क्वार्नटाइन थी और उन्हें लगता था के डेव इस वायरस को नहीं हरा पाएंगे।

सिंथेटिक एंडीबॉडीज के कॉकटेल से हुए ठीक
डेव स्मिथ अमेरिकी बायोटेक फर्म रेजनेरॉन की ओर से बनाई गई सिंथेटिक एंडीबॉडीज कॉकटेल के इलाज के इस्तमाल किए जानें के बाद ठीक हुए। इस समय यह उपचार व्यवस्था ब्रिटेन में चिकित्‍सकीय रूप से स्‍वीकृत नहीं है। डेव के मामले को विशेष मानते हुए इस तरह के उपचार को ब्रिटेन प्रशासन ने इस बात की इजाज़त दी थी।

यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्‍टल एंड नॉर्थ ब्रिस्‍टल ट्रस्‍ट के Infectious diseases (संक्रामक बीमारियों) कंसल्‍टेंट के एड मोरन बताते हैं, 'पूरे समय तक वायरस स्मिथ की बॉडी में एक्टिव था। Regeneron की ड्रग लेने के 45 दिन और पहली बार संक्रमित होने के 305 दिन बाद ,आखिरकार स्मिथ की कोरोना टेस्‍ट रिपोर्ट निगेटिव आई।

रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मनाया जश्न
लंबे समय तक कोरोना पॉजिटिव रहे 72 साल के डेव स्मिथ ने रिपोर्ट निगेटिव आने पर जश्न मनाया। डेविड ने अपनी पत्नी के साथ शैंपेन की बॉटल खोल कर अपनी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उत्साह मनाया।  

कम इम्‍यूनिटी सिस्‍टम वाले मरीजों का मृत्यु दर हुआ कम
हाल ही में ब्रिटेन के क्लीनिकल ट्रायल की रिपोर्ट प्रकाशित हुई है जिसमे इस बात के प्रमाण हैं कि, जिनका इम्‍यूनिटी सिस्‍टम मजबूत नहीं हैं उन सभी मरीजों के उपचार के समय गंभीर रूप से बीमार कोरोना के मरीजों की मौत के मामलों में कमी देखी गई है।