हंगरी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते आपातकाल बढ़ाया

बुडापेस्ट, 19 मई (आईएएनएस) । हंगरी की संसद ने एक बार फिर आपातकाल की अवधि बढ़ा दी है, जिसके तहत सरकार को कोविड को फैलने से रोकने के उपाय करने की अनुमति मिल गई है। बुडापेस्ट में संसद ने मंगलवार को आपातकाल की स्थिति को शरद ऋतु तक बढ़ाने के लिए मतदान किया। डीपीए ने बताया कि यह सरकार के लिए आदेश जारी करने के लिए एक ढांचा तैयार करता है जिसे सामान्य परिस्थितियों में संसद द्वारा अनुमोदित करना होगा।

प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन की दक्षिणपंथी राष्ट्रवादी सरकार ने यह कहते हुए उपाय को उचित ठहराया कि यह सुनिश्चित करेगा कि जो नियम पहले से लागू थे, वे 22 मई को आपातकाल की वर्तमान स्थिति समाप्त होने पर अमान्य नहीं होंगे। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार महामारी द्वारा बनाए गए आपातकाल की स्थिति का दुरुपयोग उन नियमों के लिए कर रही है जिनका कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई से कोई लेना-देना नहीं है।

नवंबर की शुरूआत में शुरू में 15 दिनों के लिए आपातकाल की स्थिति लागू की गई थी। इसके बाद से इसे दो बार बढ़ाया जा चुका है। आलोचकों का कहना है कि ओर्बन ने भी भ्रष्टाचार को बढ़ने और विश्वविद्यालय की स्वायत्तता को समाप्त करके आपातकालीन शक्तियों का दुरुपयोग किया है।

हंगरी में संक्रमण कम हो रहा है। लेकिन इसकी दो सप्ताह की घटना दर पिछले 14 दिनों में प्रति 100,000 निवासियों पर नए संक्रमणों की संख्या 193 तक पहुंच गई है जिसे यूरोपीय संघ में सबसे अधिक बताया जा रहा है।केवल एक करोड़ से कम की कुल आबादी में से 50.7 लाख हंगेरियन को अब तक टीका लगाया गया है, जिनमें से 20.7 लाख लोगों को पहले ही अपनी दूसरी खुराक मिल चुकी है।

--आईएएनएस
आारजेएस