जो बाइडेन ने Facebook पर लोगों की हत्या करने के लगाए आरोप, फेसबुक बोला - 18 मिलियन से अधिक पोस्ट डिलीट किए

न्यूयॉर्क, मध्य केसरी डेस्क। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लोगों की हत्या करने के आरोप लगाए है। शुक्रावर को मीडिया ने बाइडेन से व्हाइट हाउस में कोरोना को लेकर सोशल मीडिया की भूमिका पर सवाल किया था। जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, 'सोशल मीडिया पर कोरोना और वैक्सीनेशन से संबंधित गलत और भ्रामक जानकारियां शेयर की जा रही है', यह झूठी खबरें 'लोगों को मार रही है।'

बाइडेन ने फेसबुक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, यहां पर शेयर किया जा रहा है कि एक ऐसी महामारी है जो बिना वैक्सीनेशन की है। इस तरह की गलत सूचना फैलाने से लोगों में डर और भय का माहौल पैदा हो रहा है। बाइडेन ने वैक्सीनेशन न कराने को ही एकमात्र महामारी बताया है। हालांकि, अमरीकी राष्ट्रपति के इन आरोपों से फेसबुक ने इनकार किया है। फेसबुक का कहना है कि वैक्सीनेशन से बचाव हो रहा है।

दरअसल, वैक्सीनेशन को लेकर फैल रही अफवाह को रोकने के लिए इन दिनों व्हाइट हाउस सोशल मीडिया कंपनियों पर दबाव बढ़ा रहा है। वहीं फेसबुक का कहना है कि पब्लिक हेल्थ की रक्षा के लिए उसके द्वारा 'एग्रेसिव एक्शन' लिए जा रहे है। फेसबुक के प्रवक्ता केविन मैकलिस्टर का कहना है कि जिनमें कोई फैक्ट नहीं है कंपनी उन आरोपों से विचलित नहीं होगी। फेसबुक ने एक अन्य बयान में कहा है की, उसने कोरोना से जुड़े 18 मिलियन (1.80 करोड़) से अधिक भ्रामक पोस्ट डिलीट किए हैं। वहीं बार-बार नियम तोड़ने वालों का अकाउंट भी फेसबुक ने बंद किया है।

बता दें इन दिनों अमरीका में कोरोना संकरण और उससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। वहां के स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्यों कि लोग वैक्सीनेशन नहीं करवा रहें है। अमरीका में अब तक 67.9% वयस्कों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है, जबकि 59.2% लोग पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है। यहां पर कुछ लोग वैक्सीन लगवाने से मना कर रहें है। उनका कहना है कि उन्हें वैक्सीन पर भरोसा नहीं है।