Monkey B Virus : चीन से निकला एक और सबसे खतरनाक वायरस, 100 में से 80 की मौत निश्चित

बीजिंग, मध्य केसरी डेस्क। चीन (China) के वुहान शहर (Wuhan) से निकले कोरोना वायरस (Corona Virus) से दुनिया (World) को छुटकारा नहीं मिला है कि तब तक चीन में फिर से एक वायरस ने संक्रमण (Infection) फैलाना शुरू कर दिया है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स (Government Newspaper Global Times) की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में बंदरों (Monkey) से संक्रमण फैल रहा है। इस वायरस को मंकी बी वायरस (Monkey B Virus) का नाम दिया गया है। चीन ने इस वायरस के फैलने की बात को कबूल भी कर लिया है।

बंदरों से निकला यह वायरस बेहद घातक है। यह वायरस 1932 में सामने आया था इसमें संक्रमित लोगों में मृत्यु दर 70 से 80% है। यानी अगर 100 लोग इस वायरस की चपेट में आते हैं तो करीब 70 से 80 लोगों की मौत हो सकती है। एक ओर कोरोना वायरस को लेकर पूरा विश्व चीन को शक की निगाहों से देख रहा है, ऐसे में चीन के लिए इस नए वायरस से निपटना बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

डॉक्टर में हुई वायरस की पुष्टि
चीन की राजधानी बीजिंग स्थित एक वेटनरी डॉक्टर में बंदर से निकले Monkey B Virus की पुष्टि की गई। इलाज के दौरान डॉक्टर ने दम तोड़ दिया है। हालांकि सरकारी चीनी मीडिया इस बात का दावा कर रही है कि Monkey B Virus से जिज़ डॉक्टर की मृत्यु हुई है उनके संपर्क में आए सभी लोग पूरी तरह से ठीक है।

चीन ने छुपाया सच
27 मई को ही Monkey B Virus से डॉक्टर की मौत हो गई थी। लेकिन इतने दिनों बाद चीन ने इसकी पुष्टि की है। जिसके बाद चीन को दोबारा से शक की नजर से देखा जा रहा है, क्यों कि कोरोना वायरस को लेकर चीन पहले ही विश्वसनीयता के संकट से गुजर रहा है।

चीन का दावा डॉक्टर के संपर्क में आए सभी स्वस्थ
भले ही चीन यह दावा कर रहा हो कि डॉक्टर के संपर्क में आने वाले सभी लोग ठीक है। लेकिन कोरोना वायरस को लेकर जिस तरह चीन ने पूरे विश्व को गुमराह किया, ऐसे में उसकी बातों को कैसे यकीन किया जाए। अभी भी कहीं चीन कोरोना की ही तरह Monkey B Virus की सच्चाई दुनिया से तो नहीं छुपा रहा है।