वैज्ञानिकों ने बनाई ऐसी माइक्रोचिप, जो वायरस को खून से फिल्टर कर शरीर से निकाल देगी

वाशिंगटन, मध्य केसरी डेस्क। अमेरिका रक्षा विभाग (US Department Of Defense) के मुख्यालय पेंटागन (Headquarters Pentagon) के वैज्ञानिकों (Scientist) ने एक ऐसी माइक्रोचिप (Microchip) और तकनीक (Technique) विकसित की है जो आपके शरीर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के लक्ष्ण को बेहद आसानी से पहचान लेगी और बाद में वायरस को फिल्टर (Filter Virus) के जरिए खून (Blood) से निकाल लिया जाएगा। इस नई तकनीक को डिफेंस एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी (Defence Advance Research Protocol Agency) ने विकसित किया है।

इसे बनाने वाली टीम के प्रमुख महामारी विशेषज्ञ रिटायर्ड कर्नल डॉ. हेपबर्न (Epidemiologist Retired Colonel Dr. Hepburn) ने यह दावा भी किया कि कोविड-19 (Covid-19) अंतिम महामारी होगी। अब हम भविष्य में किसी भी प्रकार के जैविक और रासायनिक हमले (Biological And Chemical Attacks) से बचाव के लिए पूरी तरह तैयार है। डॉक्टर ने कहा कि माइक्रोचिप को शरीर के किसी भी हिस्से में त्वचा (Skin) के नीचे लगाया जा सकता है। यह शरीर में होने वाली हर तरह की रासायनिक प्रक्रिया बताएगी और उसके द्वारा भेजे जाने वाले संकेत बताएंगे कि आप कितनी देर में संक्रमित होने वाले हैं डॉक्टर हेपबर्न ने कहा कि मैं अमेरिकी जंगी बेड़े थियोडर रूजवेल्ट (Theodar Roosevelt) के सैनिकों के संघर्ष से बेहद प्रभावित हुआ। इस जहाज के 1271 सदस्य एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इन के सहयोग से ही डॉ. केवॉन मोजार्ड (Dr. Kevon Mozard) कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के करीब आ गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास उपकरण है तकनीक है अब हम वायरस को पूरी तरह खत्म कर देंगे।

पेंटागन की सहयोगी पैथोलॉजी संस्थान ने बनाई मशीन
इसके लिए पेंटागन की एक सहयोगी पैथोलॉजी संस्थान के सहयोग से खून की जांच के लिए डायलिसिस की तरह एक मशीन विकसित की है। यह खून के वायरस को पूरी तरह से हटा देती है। डॉक्टर हेपबर्न ने बताया कि हमने एक सैन्यकर्मी 'पेशेंट-16' पर इसका प्रयोग किया। इस मशीन के जरिए उसके खून से वायरस को पूरी तरह खत्म कर दिया और वह अब तंदुरुस्त है। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने इस मशीन को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है।

3 से 5 मिनट में मिलेगा रिजल्ट
डॉक्टर बनने टिशू जैसे जेल को दिखाते हुए बताया कि यह माइक्रोचिप में रहेगा और इसे इस तरह बनाया गया है कि यह खून की लगातार जांच कर रिपोर्ट देगा। आप जहां हैं वहीं आप अपने खून की जांच कर सकते हैं। इसका रिजल्ट भी 3 से 5 मिनट के अंदर आपको मिल जाएगा। चूंकि जांच और रिजल्ट तत्काल मिल रहे हैं लिहाजा बिना समय गवाएं संक्रमण फैलने से पहले ही वायरस जहां है उसे वहीं से खत्म कर सकते हैं।