Facebook का भारत में बड़ा निवेश 43,574 करोड़ में खरीदी JIO की हिस्सेदारी

@VASU CHOUREY
 
नई दिल्ली। देश में चल रहे लॉक डॉन के बीच facebook ने भारत में बड़ा निवेश reliance की कंपनी जियो के साथ किया है। इन दोनों ही कंपनियों के बीच एक बड़ी डील हुई है, जिसमें facebook ने जियो प्लेटफार्म पर 5.7 बिलियन डॉलर (43,574 करोड़) रुपए लगाकर 9.99 % हिस्सेदारी खरीद ली है। इस डील के बाद रिलायंस का जिओ मार्ट और फेसबुक का व्हाट्सएप प्लेटफार्म ई रिटेल शॉपिंग मैं उतरेंगे।

अमेज़ॉन और वालमार्ट को देंगे चुनौती
इस बड़ी डील के साथ अब फेसबुक और जियो मिलकर ऐमेज़ॉन और वॉलमार्ट को कड़ी चुनौती देंगे। रिलायंस के प्रमुख मुकेश अंबानी और मार्क जकरबर्ग की यह जोड़ी भारत में रिटेल मार्केट को नए आयाम तक पहुंचा सकती हैं। भारत में इंस्टाग्राम के 8 करोड़, व्हाट्सएप के 40 करोड़, और फेसबुक के 30 करोड़ यूजर हैं। वहीं रिलायंस जिओ के 38 करोड़ ग्राहक पूरे भारत में है।

ग्राहकों के साथ ऑनलाइन जुड़ेंगे 3 करोड़ दुकानदार
रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी ने इस डील के बारे में बताते हुए कहा कि जिओ मार्ट और व्हाट्सएप मिलकर 3 करोड़ दुकानदारों को आसपास के ग्राहकों के साथ सीधे जोड़ देंगे। वहीं लेनदेन भी डिजिटल रूप से हो सकेगा और ग्राहकों को घर बैठे जल्द ही सामान मिल जाएगा। इसके साथ छोटे दुकानदारों और व्यापारियों का कारोबार भी बढ़ेगा।

रिलायंस पर 1.54 लाख करोड़ कर्ज
फेसबुक और रिलायंस के साथ आने से अब फेसबुक रिलायंस की सबसे बड़ी माइनॉरिटी शेयर होल्डर कंपनी बन गई है। इस निवेश के साथ जियो प्लेटफॉर्म की वैल्यू बढ़कर 4. 62 लाख करोड़ रुपए हो जाएगी। फेसबुक से मिलने वाली रकम में से जियो 15 हजार करोड रुपए जियो अपने पास रख कर बाकी की रकम से कर्ज़ का कुछ हिस्सा चुका सकती है। रिलायंस के ऊपर 1 पॉइंट 54 लाख करोड रुपए का कर्ज है।