WHO का कहना है कि शाकाहारी व्यक्ति को नही होगा कोरोना? देखिए पूरी रिपोर्ट

Sanju Suryawanshi
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को इस समय अपनी चपेट में लिया हुआ है। लोग घरों में रहने को मजबूर है। ऐसे में इस खाली समय मे लोग शोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गए है। लॉकडाउन के चलते लोगों को आसानी से घर बैठे पूरे विश्व की जानकारियां सोशल मीडिया पर मिल जा रही है। वहीं जितने तेजी से लोगों तक यह जानकारियां पहुच रही है उतनी ही तेजी से लोगों तक अफवाहें भी पहुच रही है। इन अफवाहों को इस तह से तैयार किया जाता है, इतनी सत्यता का झूठ दिखाया जाता है कि लोग इसे सही मानने के लिए मजबूर हो जाते है। इस समय सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा अफवाहें कोरोना वायरस को लेकर चल रही है। ऐसी ही एक अफवाह शाकाहारी लोगों को लेकर वायरल हो रही है। एक फोटो के साथ वायरल हो रही इस अफवाह में लोग दावा कर रहे है कि WHO की कथित रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का एक भी शाकाहारी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ है। इस तस्वीर को फ़ेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर धड़ल्ले से घुमाया जा रहा है।

यह है वह वायरल फ़ोटो
    
 
इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर अमेरिकी न्यूज़ चैनल सीएनएन की एक वीडियो रिपोर्ट मिली। यह वीडियो 21 जनवरी, 2020 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इस अपलोड किए हुए वीडियो का टाइटल "See where the officials believe the Coronavirus started" है। इसमे WHO के रिप्रजेंटेटिव गॉडेन गालिया का बयान आप सुन सकते हैं। उनका कहना कि जब तक दुनिया में इंसान मांस का सेवन करते रहेंगे, संक्रमण का खतरा बना रहने वाला है। बतादें गॉडेन गालिया चीन में WHO के प्रतिनिधि हैं।

यह है अमेरिकी न्यूज़ चैनल सीएनएन का वीडियो

शाकाहारी को नही हुआ कोरोना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि "WHO की रिपोर्ट में कहा गया कि कोई भी शाकाहारी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ है।" हमने इंटरनेट पर इस दावे के संबंध में तलाश की। लेकिन ऐसी कोई भी  प्रामाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें WHO द्वारा जारी ऐसी किसी रिपोर्ट का ज़िक्र हो। वहीं इकॉनमिक टाइम्स की 17 मार्च, 2020, की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में AIIMS के डायरेक्टर, रणदीप गुलेरिया ने चिकन, मछली, अंडे खाने से कोरोना संक्रमण होने की अफ़वाहों का खंडन किया था।

यह है इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट

WHO की वेबसाइट पर कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमे लिखा हो कि कोई भी शाकाहारी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ है।  WHO के प्रतिनिधि का बयान असली है। उन्होंने विस्तृत स्वरूप में, वायरस संक्रमण का ज़िक्र किया था। लेकिन उन्होंने नॉनवेज से कोरोना वायरस होने की बात नहीं कही थी।