छगन भुजबल का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा - यदि शाहरुख BJP में शामिल हो जाएंगे तो ड्रग्स भी चीनी का पाउडर बन जाएगा

मुंबई, मध्य केसरी डेस्क। महाराष्ट्र सरकार में खाद्य और नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मंत्री छगन भुजबल ने आर्यन खान क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में बीजेपी पर जोरदार तंज कसा है। उनका कहा यदि अभिनेता शाहरुख खान भाजपा में शामिल हो जाते है तो ड्रग्स भी चीनी के पाउडर में तब्दील हो जाएगी। वहीं आर्यन मामले की पैरवी करते हुए NCB पर आरोप लगाते हुए कहा कि, गुजरात के मुंदरा पोर्ट पर बड़ी मात्रा में ड्रग्स पकड़ाई है लेकिन उसे छोड़ NCB आर्यन ख़ान मामले को ज़्यादा तूल दे रही है।

पैसे उगवाई के लगाए आरोप
NCB ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर NCP के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक ने पैसा उगवाई जैसे गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर समीर वानखेड़े की तस्वीर शेयर की है जो दुबई की बताई जा रही है। जिसको वानखेड़े ने मुंबई की बताते हुए ख़ारिज कर दिया। बता दें नवाब मलिक वही मंत्री हैं जिन्होंने वानखेड़े को एक साल में नौकरी से निकाल देने की बात कही थी।

वानखेड़े करें कारवाई
वहीं नवाब मालिक द्वारा समीर वानखेड़े पर लगाए गए आरोपों पर भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने पलटवार करते हुए वानखेड़े को ज़रूरी कारवाई करने की हिदायत दी है। पाटिल का कहना है कि, करवाई के बाद ही नवाब मलिक जैसे राजनीतिज्ञों को केंद्रीय संस्था के अफ़सर पर टिप्पड़ी करने के परिणाम मालूम चल सकेंगे।

बॉलीवुड को मुंबई से बाहर करने की साजिश
उधर महाराष्ट्र के उप मुख्य मंत्री अजीत पवार ने भी आरोप लगाया की NCB की कार्यवाही फ़िल्म इंडस्ट्री को बदनाम कर बॉलीवुड को मुंबई से बाहर निकाल फेंकने की कोशिश है।