सरकार का जवाब हैरत में डालने वाला, ऑक्सीजन की कमी से देश में नहीं हुई एक भी मौत

नई दिल्ली, मध्य केसरी डेस्क। कोरोना की दुसरी लहर में देश में हुई बदहाली से आम जनता अच्छी तरह से वाकिफ है। दुसरी लहर में कोरोना के कहर से हुई मौतें और स्वस्थ सेवाओं को लेकर जूझते लोगों और देश में हुई बदहाली की खबरे बीते महीनों में लगातर सामने आती रहीं है। दुसरी लहर में समय पर इलाज न मिलने के चलते देश भर में बहुत लोगो ने अपनों को खोया है। इस दौरान अस्पतालों में ऑक्सिजन की कमी के चलते हुई मरीजों की मौतें और परिजनों द्वारा ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए लगी लंबी कतारों की तस्वीरें देश के सामने हैं। अब हाल ही में कोरोना की दुसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों को लेकर केंद्र सरकार का जवाब हैरान करने वाला है। देश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण कुमार के मुताबिक ऑक्सिजन की कमी के चलते देश में एक भी मौत नहीं हुई है।

भारती प्रवीण ने लिखित में दिया जवाब
राज्यसभा में चल रहे मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दल कांग्रेस के सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने राज्यसभा में दुसरी लहर में ऑक्सिजन की कमी से हुई मौतों को लेकर सरकार से सवाल किया था। जिसका जवाब हैरान करने वाला है। स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण ने लिखित जवाब देते हुए कहा, स्वास्थ्य राज्य का विषय है। मौतों की विस्तृत जानकारी प्रदेश सरकार और केंद्र शासित राज्य नियमित रुप से स्वास्थ्य मंत्रालय को उपल्ब्ध कराते हैं। राज्य सरकार और केन्द्र शासित राज्यों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार देश भर में दुसरी लहर के दौरान ऑक्सिजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई। दुसरी लहर के दौरान युद्ध स्तर पर मेडिकल ऑक्सिजन राज्यों को मुहैया कराया गया। ऑक्सिजन टैंकर वायु सेना की मदद से राज्यों में पहुंचाए गए।

कांग्रेस ने गलत ब्यानी के लगाए आरोप
विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी ने संसद में राज्यमंत्री डॉ भारती के मौतों के सवाल पर दिए गए जवाब की कड़ी आलोचना की। कांग्रेस ने कहा, कि सरकार अंधी और असवेदनशील है, आम जनता ने अपने करीबियों को ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से खोया है। राज्यमंत्री के जवाब को लेकर कोंग्रेस सांसद के.सी वेणुगोपाल ने कहा है कि, डॉ भारती ने संसद के भीतर गलत बयानी की है और वे इस के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पारित करेंगे।