महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने समीर वानखेड़े को बताया मुस्लिम, पिता ने कहा - मैं दाऊद नहीं ज्ञानदेव हूं

अंजली पांडेय


मुंबई, मध्य केसरी डेस्क। मुंबई में क्रूज ड्रग्स केस को लेकर अब बात आर्यन से हटकर सियासत में बदलती दिख रही हैं। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था की समीर वानखेड़े  मुस्लिम है और उन्होंने फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवा कर सरकारी नौकरी हासिल की हैं। वहीं अब समीर वानखेड़े ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नवाब मिल्क के आरोप को सही बताया।

मेरे पिता हिन्दू और मां मुस्लिम है
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े में दिन पर दिन तकरार बढ़ती जा रही है। नवाब ने जिस तरह सर्टिफिकेट शेयर कर समीर को मुस्लिम बताया था, उसे समीर वानखेड़े ने सही ठहराया है। उन्होंने कहा, मेरे पिता हिंदू हैं और मेरी मां मुस्लिम थीं। पर मैं दोनों ही धर्मो को मानता हूं। मुझे और मेरी परिवार को बदनाम किया जा रहा है। वहीं अब इस पर समीर वानखेड़े की पत्नी ने भी प्रतिक्रिया दी है, उनका कहना है की "मैं और मेरे पति समीर वानखेड़े पैदाइशी हिंदू हैं।"

मेरे बेटे ने कुछ गलत नहीं किया
उधर इन आरोप प्रत्यारोपों के बीच समीर वानखेड़े के पिता का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहां हैं की "मेरा नाम ज्ञानदेव हैं ना की दाऊद! मेरे बेटा समीर वानखेड़े ने आजतक कुछ गलत नहीं किया है, जिसे आज इस तरह बीच में लाया जा रहा है।