मुख्यमंत्री ने सिंधिया को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले - ज्योतिरादित्य और एयर इंडिया दोनों है बिक्री योग्य

नागपुर, मध्य केसरी डेस्क। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान देते हुए उन्हें बिकाऊ कह दिया है। भूपेश बघेल आज महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचे थे। उन्होंने यहां देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जम कर हमला बोला।

भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जम कर कटाक्ष करते हुए कहा की, सरकार एयर इंडिया को बेच रही है और वह मंत्रालय ज्योतिरादित्य सिंधिया को दे दिया गया है। भूपेश ने कहा कि एयर इंडिया का लोगो ‘महाराजा’ है। ज्योतिरादित्य सिंधिया और एयर इंडिया दोनों बिक्री योग्य हैं। उन्होंने कहा कि एक की नीलामी होने वाली है और दूसरे को इसे बेचने का प्रभार दिया गया है।

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बघेल ने कहा कि, सात साल से अधिक समय मोदी सरकार को हो गया है। इतने समय में सरकार ने केवल हिन्दू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, युद्ध करेंगे, घूस कर मारेंगे बातों के अलावा इनके खाते में जनहित के नाम पर शून्य है। भूपेश बघेल ने कहा कि यदि मोदी सरकार को जनहित की चिंता होती तो साग-सब्जियों और पेट्रोल-डीजल के भाव आसमान नहीं छू रहे होते।