ऑक्सफोर्ड ने बनाई कोरोना की वैक्सीन, कोविड 19 को हराने ब्रह्मास्त्र साबित हो सकती है

@VASU CHOUREY

लंदन। कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है, सभी देश इस वायरस का इलाज खोजने में लगे हुए हैं। इसी बीच यूके को इसमें बड़ी सफलता हाथा लगी है। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोरोनावायरस वैक्सीन का 23 अप्रैल को पहली बार परीक्षण किया जाएगा। अगर वैक्सीन सफल होती है तो दुनया के लिए बड़ी राहत साबित होगी। इसकी जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने दी है।

सफल वैक्सीन बनाने झोंकी गई पूरी ताकत
सचिव हैनकॉक ने बताया कि यूके सरकार ने एक नया सफल वैक्सीन विकसित करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। दुनिया के लिए महत्वपूर्ण कोरोना वैक्सीन ऑक्सफोर्ड और इंपीरियल कॉलेज विश्वविद्यालयों यूके में तैयार की जा रही है। मीडिया से चर्चा कै दौरान स्वास्थ्य सचिव मैट ने कहा कि गुरुवार से इसका ट्रायल शुरू किया जाएगा।

सालों के काम को कुछ दिनों में कर दिखाया
हैनकॉक ने बताया कि सामान्य तौर पर इस तरह के वैक्सीन को बनाने में कई सालों का समय लग सकता है लेकिन हमारी टीम की कड़ी मेहनत से हमने चंद दिनों में ही वैक्सीन को तैयार कर लिया है। इस दवा को बनाने के लिए दोनों ही विश्वविद्यालयों को 44.5 मिलियन पाउंड ($ 54.6 मिलियन) आवंटित किए गए थे जिसकी बदौलत दवा बनाने का काम तेजी से संभव हो सका। हैनकॉक ने कहा कि हमारे सभी प्रयास सफल होते हैं तो हम जल्द ही इस वैक्सीन को मानवता के सेवा के लिए उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश करेंगे।